रिलायंस जिओ के 4 जी सर्विस के लॉन्चिंग के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों में हडकंप मच गया है. जिओ के प्लान का मुकाबला करने के लिए अन्य कंपनियां प्लान के साथ सामने आयेगी. जिओ के बाद पहले एयरटेल ने इंटरनेट की दरों में कटौती करने की घोषणा की. अब खबर आ रही है कि वोडाफोन […]
रिलायंस जिओ के 4 जी सर्विस के लॉन्चिंग के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों में हडकंप मच गया है. जिओ के प्लान का मुकाबला करने के लिए अन्य कंपनियां प्लान के साथ सामने आयेगी. जिओ के बाद पहले एयरटेल ने इंटरनेट की दरों में कटौती करने की घोषणा की. अब खबर आ रही है कि वोडाफोन यूजर्स के लिए नया टैरिफ प्लान ला सकती है.
एयरटेल और वोडाफोन ने अपने रिटेल वेंडरो के प्रजेंटशन में जिओ के दावे को गलत ठहराया है. रिलायंस जिओ के प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल ने 50 रुपये प्रति जीबी के प्लान के जिओ के दावे को गलत ठहराया है. एयरटेल ने प्रजेंटेशन में कहा कि जिओ किसी भी मोबाइल प्लान में 50 रुपये प्रति जीबी डेटा नहीं दे रही है. सबसे कम 67 रुपये प्रति जीबी डाटा है. कंपनी ने जिओ के इस घोषणा को मार्केटिंग ट्रिक करार दिया है.वोडाफोन 250-299 रुपये की लोकप्रिय रेंज में पहले ही मैच कर रही है. 1499 रुपये और उसके ऊपर बदलाव करने का संकेत दिया है. हालांकि अभी तक वोडाफोन ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.