नयी दिल्ली: होंडा कार इंडिया तेजी से बढ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी में प्रतिस्पर्धा बढाने के लिए अगले महीने अपनी सात लोगों के बैठने की क्षमता वाली कार बीआर-वी पेश करेगी. कंपनी इस श्रेणी में मजबूत स्थिति बना रखी हुंदै और रेनो को कडी टक्कर देने के इरादे से नया एसयूवी ला रही […]
नयी दिल्ली: होंडा कार इंडिया तेजी से बढ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी में प्रतिस्पर्धा बढाने के लिए अगले महीने अपनी सात लोगों के बैठने की क्षमता वाली कार बीआर-वी पेश करेगी. कंपनी इस श्रेणी में मजबूत स्थिति बना रखी हुंदै और रेनो को कडी टक्कर देने के इरादे से नया एसयूवी ला रही है. पिछले दो साल से यह श्रेणी 35 प्रतिशत की रफ्तार से बढ रही है. इसमें अभी हुंदै की क्रेटा, रेनो की डस्टर, महिंद्रा की स्कॉर्पियो और फोर्ड की इकोस्पोर्ट का दबदबा है. हाल ही में मारुति ने भी एक छोटी एसयूवी ब्रेज्जा विटारा लॉन्च की है जिसके लिए कंपनी को अब तक 40,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी है.
होंडा कर्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) ज्ञानेश्वर सेन ने बताया कि यह श्रेणी दो साल से लगातार बढ रही है. पिछले वर्ष इसमें 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई. लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है.उन्होंने कहा कि बीआर-वी पेश करने के साथ इस मामले में हम अपनी मजबूत स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं.सेन ने कहा, ‘‘उत्पाद की सफलता कीमत, स्थिति और नेटवर्क पर निर्भर है. हम इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखेंगे. हम इसे बेहतर ढंग से पेश करेंगे. साथ ही हमारा नेटवर्क बढ रहा है.” कंपनी के 31 मार्च तक की स्थिति के अनुसार देश भर में 295 बिक्री केंद्र थे.उन्होंने कहा कि वाहन को पांच मई को पेश किया जाएगा। इसमें आंतरिक रुपसज्जा बेहतर होगी तथा इंजन शक्तिशाली होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.