15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:47 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक गिरकर बंद

Advertisement

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,785.42 अंक पर आ गया। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से निवेशक अधिक उम्मीद नहीं लगा रहे हैं , इससे यहां धारणा प्रभावित हुई.इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष जोखिमों का उल्लेख किया है. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,785.42 अंक पर आ गया। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से निवेशक अधिक उम्मीद नहीं लगा रहे हैं , इससे यहां धारणा प्रभावित हुई.इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष जोखिमों का उल्लेख किया है. इन बातों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी महत्वपूर्ण 7,600 अंक के स्तर से नीचे आ गया.

- Advertisement -

जियोजित बीएनपी परिबा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एफओएमसी की बैठक के मिनट्स से इस बात की पुष्टि हुई है कि वह अमेरिका में भविष्य में ब्याज दरों में बढोतरी को लेकर सतर्क रख अपना रहा है.” उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक तटस्थ बने हुए हैं और वे चौथी तिमाही में आमदनी ठहरी रहने की संभावना के बीच सीमित मात्रा में बिकवाली कर रहे हैं. इस बीच, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि रुपये में अवमूल्यन की कोई गंभीर चुनौती नहीं है और उतार-चढाव के बाद यह अपना स्तर पा लेगा.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141 अंकों की गिरावट के साथ 24,759 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 26 अंकों की गिरावट के साथ 7,588 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि स्मॉलकैप के शेयर 4 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बुधवार को वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख तथा कम भाव पर शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 17 अंक की मामूली बढत के साथ 24,900.63 अंक पर बंद हुआ था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की पिछले महीने की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले बाजार में यह सुधार दिखा है. सेंसेक्स में मंगलवार को करीब दो महीने की सबसे बडी गिरावट आयी थी और यह 516 अंक नीचे आ गया था. बुधवार को बाजार सुबह लाभ में खुला. दिन में इसमें सीमित उतार-चढाव होता रहा. इस बीच, एक मासिक सर्वे के अनुसार नये कारोबारी आर्डर के साथ देश में निजी क्षेत्र में विनिर्माण तथा सेवा गतिविधियां मार्च में 37 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गयी. हालांकि रोजगार वृद्धि धीमी बनी हुई है.

तीस शेयरों वाला सेसेंक्स थोडी बढत के साथ 24,978.86 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 25,000.65 से 24,834.16 अंक के दायरे में रहा. अंत में यह 17 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढत के साथ 24,900.63 अंक पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक की मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद सेंसेक्स 516 अंक का गोता लगा गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 11.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,614.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,638.65 से 7,591.75 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें