नयी दिल्ली : जापान की दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी साफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी मासायोशी सोन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश में रूचि जाहिर की. इस मौके पर उनके साथ भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल […]
नयी दिल्ली : जापान की दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी साफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी मासायोशी सोन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश में रूचि जाहिर की. इस मौके पर उनके साथ भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक तादाशी मेदा भी थे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में जारी एक विज्ञप्ति में कहा उन्होंने मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश में रूचि दिखायी. ऊर्जा की बढती मांग के मद्देनजर भारत अपने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विस्तृत विकास का इच्छुक है. पिछले सप्ताह भारत ने 2022 तक सौर ऊर्जा उत्पादन में अतिरिक्त क्षमता जोडने का लक्ष्य पांच गुना बढाकर 1,00,000 मेगावाट कर दिया जिसमें करीब छह लाख करोड रुपए के निवेश की जरुरत होगी. सरकार ने कहा था कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ भारत कई विकसित देशों को छोडकर विश्व के सबसे बडे पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उत्पादकों में शामिल हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.