Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सेंसेक्स 244 अंक मजबूत, सेंसेक्स 28,504 पर हुआ बंद, सन फार्मा का शेयर 8 प्रतिशत चढा
Advertisement
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 28,504.46 अंक पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक की कल होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले यह तेजी आयी है. मुख्य रुप से स्वास्थ्य तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार मजबूत हुआ. कारोबारियों के अनुसार रिजर्व […]
ऑडियो सुनें
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 28,504.46 अंक पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक की कल होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले यह तेजी आयी है. मुख्य रुप से स्वास्थ्य तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार मजबूत हुआ.
कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक की दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया, साथ ही डालर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई.
तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण 28,221.99 अंक तक नीचे चला गया था. हालांकि स्वास्थ्य, रीयल्टी तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में सतत लिवाली से सेंसेक्स में फिर सुधार हुआ और यह 244.32 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 28,504.46 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले, 18 मार्च को सेंसेक्स 28,622.12 अंक पर बंद हुआ था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.65 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 8,659.90 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा में सर्वाधिक 8.34 प्रतिशत की तेजी आयी और यह अबतक के सर्वाधिक उच्च स्तर 1,168.50 अंक पर बंद हुआ. वहीं सिप्ला 3.59 प्रतिशत जबकि डा. रेड्डीज 4.33 प्रतिशत मजबूत हुआ.
हालांकि, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया समेत बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.
विश्लेशकों के अनुसार, मार्च माह में विनिर्माण क्षेत्रों में सुधार और निवेशकों के तरफ से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के वजह से बाजारों में तेजी आयी है.
बाजार का सुबह का हाल:
लंबी छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला. बीएसई का सेंसेक्स जहां 91.8 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 28351.94 अंक पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 8615.80 अंक के साथ 29.55 या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ खुला.
फिलहाल सुबह के 9:20 मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 28,280 अंक पर 31 अंक की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 3.80 अंक की गिरावट के साथ 8,600 अंक के नीचे यानी 8,582 अंक पर है.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में वृद्धि देखने को मिल रही है. ये फिलहाल 0.38 और 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ व्यापार कर रहे हैं.
बाजार में करोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सनफार्मा, टाटामोटर्स, सिप्ला, एनटीपीसी और ओएनजीसी में 2.64 फीसदी से 1.14 फीसदी कीतेजी देखने को मिल रही है. वहीं विप्रो,एचसीएलटेक, पीएनबी,रिलांयस और इंडसइंडबैंक के शेयरों में 1.30 से 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition