13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:17 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पढ़ें : आम बजट 2015-16 की मुख्य विशेषताएं

Advertisement

प्रतिकूल वृहद आर्थिक संकेतकों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था पहले निराशा के दौर में थी, किंतु पिछले नौ महीनों में देश कामयाबी की छलांग लगाते हुए 7.4 प्रतिशत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के साथ अब नयी श्रृंखला में विश्व की सबसे तेजी से उभरने वाली अर्थव्‍यवस्था के रूप में सामने आया है. 1. पिछले नौ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिकूल वृहद आर्थिक संकेतकों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था पहले निराशा के दौर में थी, किंतु पिछले नौ महीनों में देश कामयाबी की छलांग लगाते हुए 7.4 प्रतिशत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के साथ अब नयी श्रृंखला में विश्व की सबसे तेजी से उभरने वाली अर्थव्‍यवस्था के रूप में सामने आया है.

- Advertisement -

1. पिछले नौ माह में भारतीय अर्थव्यवस्था की साख बढी.

2. भारतीय अर्थव्यवस्था तीव्र विकास के पथ पर.

3. कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के अधिकांश विकास संकेतक उन्नति के मार्ग पर.

4. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में आर्थिक रूप से सशक्त राज्यों की समान रूप से सहभागिता.

5. शेयर बाजार में 2014 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.

6. दीर्घकालिक गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन और दोहरे अंकों की विश्वसनीय आर्थिक विकास दर हासिल की गई.

7. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा के माध्यम से सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया.

8. वित्तीय समायोजन – सौ दिनों के भीतर 12.5 करोड परिवारों को वित्तीय मुख्य धारा में शामिल गया.

9. राज्यों के संसाधनों में वृद्धि के लिए पारदर्शी कोयला ब्लॉक नीलामी.

10. स्वच्छ भारत अभियान न सिर्फ स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार का एक कार्यक्रम है बल्कि यह भारत के पुनर्निमाण आंदोलन का रूप ले चुका है.

11. व्यापक सुधारों का शुभारंभ – माल और सेवाकर जीएसटी मुद्रा स्फीति में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई.

12. वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत खुदरा मुद्रस्फीति, मौद्रिक नीति को सरल बनाया.

13. मुद्रास्फीति को 6 प्रतिशत से कम रखने की दृष्टि से भारतीय रिजर्व के साथ मौद्रिक नीति प्रारुप समझैता.

14. वर्ष 2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टीम इंडिया हेतु दृष्टिकोण.

15. सभी के लिए आवास- शहरी क्षेत्रों में 2 करोड और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 करोड आवास.

16. 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पेयजल, एक शौचालय सडक संपर्क की मूलभूत सुविधा.

17. केवल 12 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये के दुर्घटना जन्य मृत्यु जोखिम को कवर करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना.

18. पी पी एफ में लगभग 3 हजार करोड रुपये कर्मचारी भविष्यनिधि की संचित राशि में अनुमानत: 6 हजार करोड रुपये की अदावाकृत जमा राशि.

19. सडकों और रेल मार्गो के लिए परिव्यय में तीव्र वृद्धि.

20. 20,000 करोड रुपये के वार्षिक प्रवाह से राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि की स्थापना की जाएगी.

21. प्लग और प्ले मोड में 4000-4000 मेगावाट क्षमता वाली 5 नयी अल्ट्रा मेगा विद्युत परियोजनाएं.

22. सोना खरीदने के लिए विकल्प के तौर पर सरकारी स्वर्ण बाण्ड स्कीम बनाना.

23. भारतीय सोने के सिक्के बनाने की दिशा में कार्य करना, जिसके अग्र भाग में अशोक चक्र होगा.

24. निर्भया निधि के लिए 1000 करोड रुपये.

25. आगमन पर वीजा सुविधा का विस्तार चरणबद्ध तरीके से 150 देशों तक करना.

26. नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 2022 तक बढाकर 1,75,000 मेगावाट तक करने का लक्ष्य.

27. आंध्र प्रदेश की तरह बिहार और पश्चिम बंगाल में विशेष सहायता उपलब्ध कराई.

28. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और असम में नये एम्स की स्थापना, बिहार में एम्स जैसे दूसरे संस्थान की स्थापना.

29. वित्त वर्ष हेतु आयोजा भिन्न व्यय 13,12,200 करोड रुपये अनुमानित.

30. आयोजना व्यय 4,65,277 करोड रुपये अनुमानित है.

31. कुल व्यय 17,77,477 करोड रुपये अनुमानित है.

32. रक्षा, आंतरिक सुरक्षा व्यय और अन्य आवश्यक व्यय की आवश्कता की पर्याप्त पूर्ति का प्रावधान किया गया.

33. सकल कर प्राप्तियां 14,49,490 करोड रुपये अनुमानित है.

34. राज्यों को अंतरण 5,23,958 करोड रुपये अनुमानित है.

35. केंद्र सरकार का हिस्सा 9,19,842 करोड रुपये होगा.

36. आगामी वित्त वर्ष के लिए कर-भिन्न राजस्व 2,21,733 करोड रुपये अनुमानित है.

37. अगले वित्त वर्ष से चार वर्षो में कारपोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव.

38. बचत सुगम बनाने के लिए करदाता को व्यक्तिगत छूट जारी करेगी.

39. काले धन के सृजन और उसे छिपाने के कृत्य से प्रभावी और कठोरतापूर्वक निपटा जाएगा.

40. इस मामले में स्विस अधिकारियों के साथ बातचीत के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है.

41. काले धन पर महत्वपूर्ण नये कानून.

42. देश में विनिर्माण इकाईयों का विकास और निवेश तथा संवर्द्धन उपलब्ध कराना ताकि उनमें रोजगार सृजन हो सके.

43. एंबुलेंस के चेसिस पर उत्पाद शुल्क को 24 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया.

44. कर प्रक्रियाओं का सरलीकरण.

45. वार्षिक रूप से एक करोड से अधिक कर योग्य आय वाले लोगों पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त अधिभार.

46. घरेलू अंतरण मूल्य निर्धारण की प्रारंभिक सीमा पांच करोड रुपए से बढाकर 20 करोड रुपए की गई.

47. नशीले पदार्थो के दुरुपयोग के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय निधि में किया गया अनुदान आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत 100 प्रतिशत छूट.

48. स्वच्छ भारत कोष और स्वच्छ गंगा निधि में सीएसआर में अंशदानों के लिए 100 प्रतिशत की कर छूट.

49. स्वच्छ पर्यावरण पहलों के लिए वित्त पोषण के लिए कोयला आदि पर स्वच्छ उर्जा उप कर को 100 रुपये से बढाकर 200 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया.

50. विद्युत चालित वाहनों और हाई ब्रिड वाहनों पर लागू रियायती सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क की समय सीमा 31 मार्च 2016 तक बढाई गई.

51. स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम की छूट सीमा को 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 20,000 से 30,000 हजार रुपये तक किया गया.

52. 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिक जो स्वास्थ्य बीमा में कवर नहीं है, उन्हें चिकित्सीय व्यय के लिए 30 हजार रुपये की कटौती की अनुमति दी गई.

53. विकलांग व्यक्तियों के लिए 25 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती. पेंशन निधि और नयी पेंशन स्कीम में अंशदान के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट.

54. कृषि उत्पाद की ढुलाई में सेवाकर से छूट जारी रहेगी.

55. कृत्रिम ह्रदय को 5 प्रतिशत के बुनियादी सीमा शुल्क और सी वी डी से छूट.

56. प्रति बूंद जल से अधिक फसल प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना.

57. वर्ष 2015-16 के लिए 8.5 लाख करोड रुपये का कृषि ऋण लक्ष्य.

58. ऋण देने में अंतरजातीय और अंतर जन जातीय उद्यमों को वरीयता.

59. गांवों में फैले 1,54,000 उपस्थित केंद्रों वाले डाक नेटवर्क का सामान्य वित्तीय प्रणाली तक लोगों की पहुंच बढाने के लिए प्रयोग किया जाएगा.

60. आजीविका के लिए परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार.

61. गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रीत करने का लक्ष्य.

62. मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भारत को विश्व के विनिर्माण केंद्र में परिवर्तित करना.

63. युवाओं को रोजगार सृजन बनाने के लिए उद्यमिता की भावना का प्रोत्साहन और विकास.

64. पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्रों का देश के अन्य भागों की तरह ही विकास करना.

65. सरकार सकल घरेलू उत्पाद की तीन प्रतिशत की दर पर राजकोषीय घाटा लक्ष्य हासिल करने के लिए कृतसंकल्प है.

66. लाभार्थियों की संख्या एक करोड से बढाकर 10.3 करोड के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का विस्तार.

67. कृषि उत्पादन हेतु दो महत्वपूर्ण निर्णायक कारकों मृदा और जल से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.

68. परंपरागत कृषि विकास योजना को पूरी तरह से सहायता प्रदान की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें