नयी दिल्ली : आने वाला साल 2015 आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है इस साल सोने की कीमतों में औरगिरावट आने की संभावना है.
हालांकि साल 2014 में वैश्विक बाजार में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन भारत में सोने के दामों में अपेक्षित गिरावट नहीं आपाई क्योंकि भारत सरकार ने सोने पर भारी टैक्स नीति (10%) लागू की.
सोने के दामों में गिरावट के कई कारण रहे एक ओर डॉलर मजबूत रहा, तो दूसरी ओर शेयर बाजारों में तेजी भी रही. इसके अलावा दुनिया भर में मंहगाई के कारणों में कमी से भी सोने के दामों में गिरावट हुई.
इसलिए संभावना जताई जा रही है कि साल 2015 में भी सोने के दाम कम होंगे. क्योंकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी मजबूती की ओर बढ रही है. हालांकि सोने के दाम का गिरना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि अगले कुछ महीनों में अमेरिकाकी अर्थव्यवस्था कितनी रफ्तार पकड़ती है.
अगर अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो निश्चित ही ब्याज दरों में बढोतरी होगी जिससे कारण डॉलर और ज्यादा मजबूत होगा और सोने के दाम कम होंगे.
आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि नए साल मेंअंतरराष्ट्रीयबाजार में सोने की कीमत 1,050 डॉलर प्रति औंस तक हो जाएगी जो कि मौजूदा समय में 1,196 डॉलर प्रति औंस है.
कम दाम में सोना खरीदने का यह अच्छा समय है क्योंकि बाद में फिर से सोने के दाम में बढोतरी होने की संभावना है जो कि फिर से 1,300 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.