मूडीज का अनुमान, अगले साल भारतीय वृद्धि दर में होगी बढोतरी

नयी दिल्ली: साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था में रफ्तार पकड़ने और जोरदार घरेलू मांग की मदद से वृद्धि दर पांच से छह प्रतिशत होने की उम्मीद जतायी है. मूडीज ने अपने एक रिपोर्ट में कहा ‘भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2015 में मजबूत रहेगी. हमारा अनुमान है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 12:29 PM
नयी दिल्ली: साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था में रफ्तार पकड़ने और जोरदार घरेलू मांग की मदद से वृद्धि दर पांच से छह प्रतिशत होने की उम्मीद जतायी है.
मूडीज ने अपने एक रिपोर्ट में कहा ‘भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2015 में मजबूत रहेगी. हमारा अनुमान है कि वृद्धि दर पांच से छह प्रतिशत रह सकती है, जो 2014 में दर्ज करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर से अधिक है.’रिपोर्ट में कहा गया कि देश को जोरदार घरेलू मांग तथा विविधीकृत निर्यात बाजार से फायदा हो रहा है. यह इसे चीनी अर्थव्यवस्था की नरमी एवं यूरो क्षेत्र व जापान की ठंडी वृद्धि से सुरक्षा प्रदान करता है.
मूडीज ने कहा ‘भारत में रोजगार और खपत बढने की संभावना है और वैश्विक जिंस कीमतों में गिरावट से देश में मंहगाई कम करने में मदद मिलेगी’. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2015 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 5.4 से 5.9 प्रतिशत के बीच रहेगी. इससे पहले लगातार दो वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर पांच प्रतिशत से कम रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version