पहली छमाही में IRFC का मुनाफा 19.54 प्रतिशत बढा
नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (आइआरएफसी) की पहली छमाही का मुनाफा सितंबर अंत में 19.5 प्रतिशत बढ गया है. यह मुनाफा इस साल पहले छह महीने में बढकर 421.73 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. पिछले साल की इसी छमाही में भारतीय रेल की वित्तीय शाखा आइआरएफसी का मुनाफा 352.79 करोड रुपये […]
नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (आइआरएफसी) की पहली छमाही का मुनाफा सितंबर अंत में 19.5 प्रतिशत बढ गया है. यह मुनाफा इस साल पहले छह महीने में बढकर 421.73 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
पिछले साल की इसी छमाही में भारतीय रेल की वित्तीय शाखा आइआरएफसी का मुनाफा 352.79 करोड रुपये था. मुनाफे में बढोतरी का श्रेय मुख्य तौर पर पट्टे से होने वाली आय में वृद्धि को दिया गया है. जो समीक्षाधीन अवधि में 3,141.34 करोड़ रुपये थी.
पिछले साल की इसी अवधि में पट्टे से 2,856.90 करोड़ रुपए थी. बैंकों में जमा राशि से ब्याज के तौर हुई आय चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढकर 204.18 करोड़ र1पये हो गयी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 11.07 करोड़ रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.