नयी दिल्ली: अब ब्लैकबेरी फोन में उपलब्ध होने वाली बेहतर सुविधा बीबीएम का इस्तेमाल आप विंडोज फोन में भी कर सकते हैं. अब कंपनी ने विंडोज फोन में इसकी सुविधा देने का मन बना लिया है. कंपनी के इस कदम से बीबीएम इस्तेमाल करने वालों में खुशी है. संभव है कि इस फीचर्स के आने से विडोंज फोन की बिक्री में भी बढोत्तरी की जायेगा.
स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबेरी अपने मैसेजिंग एप बीबीएम को विंडोज फोन उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराएगी.ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा है कि आज से विंडोज फोन 8 के उपयोक्ता बीबीएम को डाउनलोड कर सकते हैं. वे बीबीएम चैट, बीबीएम ग्रुप तथा बीबीएम फीड जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं.उल्लेखनीय है कि कंपनी ने एंड्रायड व एप्पल के आईओएस प्लेटफार्म के लिए यह मैसेंजर पिछले साल उपलब्ध कराया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.