16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:09 am
16.1 C
Ranchi
HomeBusinessब्रिटेन से बाहर नहीं भागने के बारे में अदालत को भरोसा नहीं...

ब्रिटेन से बाहर नहीं भागने के बारे में अदालत को भरोसा नहीं दिला पाया नीरव मोदी

- Advertisment -

लंदन : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी बुधवार को ब्रिटेन की एक अदालत को यह भरोसा नहीं दिला पाया कि वह ब्रिटेन से बाहर नहीं भागेगा. अदालत ने मोदी की जमानत याचिका को तीसरी बार खारिज कर दिया था. हालांकि, मोदी के वकीलों ने जमानत राशि को बढ़ाकर दोगुना यानी 20 लाख पाउंड करने की पेशकश की. साथ ही, उन्होंने कहा कि वह लंदन स्थित अपने फ्लैट में चौबीसों घंटे नजरबंदी में रहने के लिए तैयार है. मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर तक की बैंक धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले का आरोपी है.

इसे भी देखें : ब्रिटेन की अदालत से नीरव मोदी की जमानत याचिका तीसरी बार हो गया खारिज

हल्के नीले रंग की कमीज और पैंट पहने 48 वर्षीय मोदी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के सामने पेश हुआ. लंबी सुनवाई के दौरान बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमेरी ने न्यायाधीश से कहा कि वैंड्सवर्थ जेल मे स्थितियां रहने योग्य नहीं हैं. मोदी किसी भी शर्त को मानने को तैयार हैं, जो उन पर लगायी जायेंगी.

हालांकि, सुनवाई के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यायाधीश आर्बुथनॉट संभवत: मोदी को चौबीसों घंटे की नजरबंदी में रखने की शर्त पर जमानत दे देंगी. हालांकि, बाद न्यायाधीश इन दलीलों से सहमत नहीं हुईं. मजिस्ट्रेट आर्बुथनॉट ने मोदी के जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने की आशंका जताते हुए कहा कि गवाहों को प्रभावित करने, कंप्यूटर सर्वर और मोबाइल फोन नष्ट करने और स्थानीय (ब्रिटेन के) समुदाय से संबंध के अभाव जैसी तमाम बातों पर गौर करने पर अब भी यह आशंका है कि वह (जमानत पर छूटने के बाद) अदालत के सामने हाजिर नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लंदन : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी बुधवार को ब्रिटेन की एक अदालत को यह भरोसा नहीं दिला पाया कि वह ब्रिटेन से बाहर नहीं भागेगा. अदालत ने मोदी की जमानत याचिका को तीसरी बार खारिज कर दिया था. हालांकि, मोदी के वकीलों ने जमानत राशि को बढ़ाकर दोगुना यानी 20 लाख पाउंड करने की पेशकश की. साथ ही, उन्होंने कहा कि वह लंदन स्थित अपने फ्लैट में चौबीसों घंटे नजरबंदी में रहने के लिए तैयार है. मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर तक की बैंक धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले का आरोपी है.

इसे भी देखें : ब्रिटेन की अदालत से नीरव मोदी की जमानत याचिका तीसरी बार हो गया खारिज

हल्के नीले रंग की कमीज और पैंट पहने 48 वर्षीय मोदी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के सामने पेश हुआ. लंबी सुनवाई के दौरान बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमेरी ने न्यायाधीश से कहा कि वैंड्सवर्थ जेल मे स्थितियां रहने योग्य नहीं हैं. मोदी किसी भी शर्त को मानने को तैयार हैं, जो उन पर लगायी जायेंगी.

हालांकि, सुनवाई के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यायाधीश आर्बुथनॉट संभवत: मोदी को चौबीसों घंटे की नजरबंदी में रखने की शर्त पर जमानत दे देंगी. हालांकि, बाद न्यायाधीश इन दलीलों से सहमत नहीं हुईं. मजिस्ट्रेट आर्बुथनॉट ने मोदी के जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने की आशंका जताते हुए कहा कि गवाहों को प्रभावित करने, कंप्यूटर सर्वर और मोबाइल फोन नष्ट करने और स्थानीय (ब्रिटेन के) समुदाय से संबंध के अभाव जैसी तमाम बातों पर गौर करने पर अब भी यह आशंका है कि वह (जमानत पर छूटने के बाद) अदालत के सामने हाजिर नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें