35.4 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025 | 11:21 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Interim Budget 2019: पीयूष गोयल ने किया राहुल गांधी पर हमला कहा- बड़े खानदान के लोगों को किसानों की बातें नहीं आती समझ

Advertisement

02: 20 PM :बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि समाज के हर नागरिक के समुचित विकास का बजट पेश किया गया है. बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि बड़े खानदान के लोगों को किसानों की बातें समझ नहीं […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

02: 20 PM :बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि समाज के हर नागरिक के समुचित विकास का बजट पेश किया गया है. बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि बड़े खानदान के लोगों को किसानों की बातें समझ नहीं आती. प्रधानमंत्री मोदी जमीन से जुड़े हुए हैं, इसलिए सबकी बात समझते हैं. इस बजट से 12.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट के कारण बहुत कुछ नहीं कर पाए, लगभग साड़े 12 करोड़ छोटे किसानों तक लाभ पहुंचाना छोटी बात नहीं है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार ने इसी साल से शुरू कर दी है. इसमें दो हेक्टेयर जमीन वाले किसान को हर साल 6,000 रुपये दिए जाएंगे.वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ रखा है. प्रधानमंत्री किसान योजना 1 दिसंबर से ही देश में लागू है। इससे छोटे किसानों की समस्याएं दूर होंगी.

12: 50 PM : पीयूष गोयल ने कहा कि यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है, ये जो देश बदल रहा है इसका श्रेय देशवासियों को जाता है.बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कविता की पंक्ति पढ़ी- ‘एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं’. हमने अभी सिर्फ नींव रखी है, हम जनता के साथ मिलकर देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं.बजट के अंत में पीयूष गोयल ने कहा- हमारे पास निर्णायक नेतृत्व, नीयत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल है.

12: 34 PM : बड़ा एलान:सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा सरकार ने दिया है. टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख हुई. 5 लाख तक सालाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. टैक्स छूट में घोषणा के बाद लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे. बचत करने पर 6.5 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं.वित्त मंत्री ने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है.बैंक या पोस्ट ऑफिस से 40 हजार रुपये तक ब्याज आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.मोदी सरकार के इस एलान से 3 करोड़ टैक्स देने वालों को फायदा मिलेगा.

12: 29 PM : वित्त मंत्री ने कहा कि 2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी के 3 फीसदी रहने का अनुमान है.उन्होंने कहा कि 10% महंगाई से 4% महंगाई पर ले आए, मंहगाई कम हुई लेकिन तेज गति से विकास हुआ. अगले साल के खर्च का अनुमान 3.36 लाख करोड़ है.

12: 25 PM : सरकार पहली बार 10 साल का विजन बता रही है.उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी और हम अगले 8 साल में इसे बढ़ाकर 8 ट्रिलियन डॉलर करना चाहते हैं.गंगा सहित सभी नदियों को साफ किया जाएगा. आगे इलेक्ट्रिकल गाडियों पर भारत चलेगा. हम प्रदूषण को दूर करने का काम करेंगे.

12: 18 PM : हमारी सरकार कालेधन को देश से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने नोटबंदी की तारीफ की. कहा- 38 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान कर खत्म किया गया. एक करोड़ लोगों ने नोटबंदी के बाद टैक्स भरा है, नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला.

12: 15 PM : पीयूष गोयल ने कहा किसिनेमा हॉल में 12 फीसदी ही जीएसटी लगता है. घर खरीदने वालों को भी जीएसटी दरों में राहत देने का मन सरकार ने बनाया है लेकिन जीएसटी कांउसिंल ही ये तय करेगी.जीएसटी में लगातार कमी से उपभोक्ताओं को 80 हजार करोड़ रुपये की राहत, दैनिक उपभोग की अधिकतर वस्तुएं पर अब महज 0% से 5% टैक्स.

12: 10 PM : गोयल ने कहा कि टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या बढकर 6 करोड़ 85 लाख हुई. टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़ रुपये हुआ है.हमने टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ. मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं. 24 घंटे में आईटी रिटर्न की प्रोसेसिंग, टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा.

12: 05 PM : वित्त मंत्री ने उरी फिल्म का ज़िक्र किया और कहा- जोश खूब दिखा !!उरी फिल्म देखने में बहुत मजा आया.

12: 03 PM : भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट है. यहां सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा यूजर हैं. 5 साल में एक डिजिटल विलेज बनेगा.पिछले 5 सालों में मोबाइल डेटा खर्च 50 गुना बढ़ा.आधार से गरीबों के पैसे सीधे अकाउंट में दिये जा रहे हैं.

12: 01 PM : वित्त मंत्री ने कहा कि हाईवे के विकास में भारत दुनिया में सबसे आगे है, 27 किलोमीटर हाई वे रोज बन रहे हैं. 27 किलोमीटर हाइवे हर रोज़ बन रहा है, दुनिया मे सबसे ज़्यादा तेज़ सड़क निर्माण भारत में हो रहा है. रेलवे यात्रा सुरक्षित, ब्रॉडगेज पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म किया.सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पहली बार भारत में चलाई गई. रेलवे का घाटा कम करने का काम किया. सिक्किम हवाई अड्डा खुलने के बाद 100 से अधिक ऑपरेशनल हवाई अड्डे हो गए. घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 साल में दोगुनी हो गई.

11: 52 AM : राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने का काम सरकार ने काम किया. हमने घोषणा में OROP की बात कही थी, हम OROP पर 35 हजार करोड़ खर्च कर चुके हैं.गोयल ने कहा कि सैनिक कठिन हालातों में देश की रक्षा कर रहे हैं. हाई रिस्क एरिया में काम करने वाले सैनिकों के भत्तों को बढ़ाया गया. हमने रक्षा बजट बढ़ाकर तीन लाख करोड़ किया.

11: 50 AM : वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना से 70 प्रतिशत महिलाओं को लाभ मिला है. इस योजना में 15 लाख करोड़ कर्ज दिये गये. नौकरी खोजने वाला अब नौकरी दे रहा है. सिर्फ सरकारी नौकरी में ही रोजगार नहीं.भारत दुनिया दूसरे नंबर का स्टार्टअप हब बना है.उज्ज्वला योजना के तहत देश में 8 करोड़ और गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.

11: 40 AM : पीयूष गोयल ने कहा कि देश में रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है. वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू किया. ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख हुई.श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा दिया जाएगा. पीएम श्रमयोगी मानधन योदना को मंजूरी दी गयी है. 15 हजार रुपये प्रति महीना कमाने वालों को योजना का लाभ मिलेगा. मज़दूरों की काम के दौरान मौत होने पर 6 लाख मुआवजा मिलेगा.15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को योजना का लाभ मिलेगा.कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन सरकार देगी. 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.

11: 36 AM : गोयल ने कहा कि गायों के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु योजना’ को मंजूरी, छोटे किसानों को 500 रुपये दिए जाएंगे. गऊ माता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी, जो जरूरत होगी वो प्रावधान करेगी.पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा.पशुपालन और मछली पालन के लिए लोन के ब्याज में दो फीसदी की छूट दी जाएगी. पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से क़र्ज़ मिल सकेगा. 10 लाख लोगों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत हुआ, लोगों को करीब 3000 करोड़ रुपये का लाभ मिला.

11: 29 AM :किसानों के लिए बहुत बड़ा एलान : 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को छह हजार की नकद सहायता दी जाएगा. जो सीधे किसानों के खातों में जाएगा.12 करोड़ किसानों को इससे फायदा मिलेगा. ये 6 हजार सालाना दिये जायेंगे.2000 रुपये की 3 इंस्टालमेंट दी जाएंगी. दिसम्बर 2018 से लागू होगी योजना.योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च, केंद्र सरकार देगी पूरा पैसा.

11: 22 AM : गरीबों के लिए हम आरक्षण लेकर आये लेकिन आरक्षण व्यवस्था में छेड़छाड़ नहीं की. हम मनरेगा के लिए और धनराशि देने का काम करेंगे.हमारी सरकार ने जो कहा वह किया, गांव के लोगों को शहर जैसी सुविधाओं पर जोर दिया. देश में 21 एम्स काम कर रहे हैं. हरियाणा में 22वां एम्स बनेगा. 2014 के बाद 14 उम्स का फैसला हमारी सरकार ने किया. 115 जिले सबसे ज्या पिछड़े हैं जिनके विकास पर जोर दिया जा रहा है.

11: 20 AM : पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं.संसाधनों पर गरीबों का हक है.गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर इच्छाशक्ति दिखाने का काम किया, आर्थिक भगोड़ों के लिए कानून लाए, भगोड़ों की संपत्तियां सरकार के कब्जे में. रेरा कानून से बेनामी संपत्ति में पार्दर्शिता आयी. गांधी जी को श्रद्धांजलि के तौर पर स्वच्छ भारत लाए, जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान आंदोलन बना. खुले में शौच से मुक्ति मिली.

11: 17 AM : हम जीएसटी लेकर आए साथ ही दूसरे टैक्सों में भी संबंधित सुधार किये गये. एनपीए कम करने पर हमने जोर दिया, क्लीन बैंकिंग की दिशा में भी कदम उठाए गए. आरबीआई से सही स्थिति रखने को कहा.आज बैंक कर्ज की बसूली कर पा रहे हैं, जो पैसे नहीं दे रहे थे वो अब दे रहे हैं. अब या तो लोग कर्ज चुका रहे हैं या फिर दूसरे काम की ओर रुख कर रहे हैं.भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम से देश की संपत्ति लूटने वालों पर नकेल कसने का काम हमारी सरकार ने किया है.

11: 15 AM : राज्यों को हमने 42 प्रतिशत शेयर दिया. टैक्स, बैंकिंग में सुधार किये गये हैं. भारत में विदेशी निवेश बढ़ा. सरकारी घाटा 3.4 घटाया गया है.वित्तीय घाटे को 6% से नीचे लाया गया हैं, वित्तीय घाटा अभी जीडीपी का 2.5% है.गोयल ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई.हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

11: 10 AM : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार है. हमने देश का आत्मविश्‍वास बढाया.देश की साख दुनिया में बढ़ी. हमारी सरकार ने बढती महंगाई की कमर तोड़ दी. महंगाई काबू में आयी है.महंगाई गरीबी पर टैक्स की तरह है. हम महंगाई को डबल डिजिट से नीचे लाए.

11: 04 AM : लोकसभा की कार्यवाही शुरू ..अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री पीयूष गोयल.पीयूष गोयल ने अरुण जेटली की अनुपस्थिति का जिक्र किया.उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels