शेयरों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी भी 11,000 अंक के पार

मुंबई : ऊर्जा, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 282 अंक उछलकर रिकॉर्ड 36,548.41 अंक पर बंद हुआ. पेट्रोलियम, दूरसंचार समेत विभिन्न कारोबार में लगी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.42 फीसदी मजबूत होकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 5:19 PM

मुंबई : ऊर्जा, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 282 अंक उछलकर रिकॉर्ड 36,548.41 अंक पर बंद हुआ. पेट्रोलियम, दूरसंचार समेत विभिन्न कारोबार में लगी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.42 फीसदी मजबूत होकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर के दायरे में पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, बैंक शेयर सर्वाधिक प्रभावित

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली, ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह तथा कंपनियों के वित्तीय परिणाम की बेहतर शुरुआत से बाजार धारणा को बल मिला. 30 शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 36,699.53 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया. हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में यह 282.48 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 36,548.41 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले, 29 जनवरी को सेंसेक्स रिकॉर्ड 36,283.25 अंक पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 973.86 अंक मजबूत हुआ है. एनएसई निफ्टी भी 74.90 अंक या 0.68 फीसदी मजबूत होकर 11,023.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,078.30 अंक तक पहुंच गया था. निफ्टी का 31 जनवरी के बाद यह सर्वोच्च स्तर है. उस समय यह 11,027.70 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 636.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस दौरान 15.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version