पढ़ें, विश्वकप में क्रोएशिया के हाथों इंग्लैंड की हार पर ब्रिटिश मीडिया की प्रतिक्रिया
लंदन : इंग्लैंड एकजुट हुआ पहले उम्मीद में और अब हार में. इंग्लैंड की विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया के हाथों 2-1 से हार के बाद ब्रिटिश मीडिया की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से रही. इंग्लैंड के खिताब की दौड़ से बाहर होने के बावजूद मीडिया ने कोच गेरेथ साउथगेट और उनकी युवा टीम की […]
लंदन : इंग्लैंड एकजुट हुआ पहले उम्मीद में और अब हार में. इंग्लैंड की विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया के हाथों 2-1 से हार के बाद ब्रिटिश मीडिया की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से रही.
इंग्लैंड के खिताब की दौड़ से बाहर होने के बावजूद मीडिया ने कोच गेरेथ साउथगेट और उनकी युवा टीम की प्रशंसा की. इंग्लैंड की टीम 1990 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. उसकी मैदान पर इस प्रदर्शन के लिये ही नहीं बल्कि ब्रेक्जिट को लेकर बंटे देश को एकजुट करने के लिये भी प्रशंसा की जा रही है.
‘द सन’ समाचार पत्र ने लिखा है, हमारा विभाजित राष्ट्र एक विनम्र अंग्रेज और कुछ युवा खिलाड़ियों के लिये एकजुट हो गया. इंग्लैंड ने 1966 में विश्व कप जीता था. इसके बाद काफी कुछ घटित हो चुका है. ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन का सदस्य बना लेकिन अब वह उससे बाहर होने की तरफ बढ़ रहा है. इसको लेकर वहां लोगों में मतभेद हैं.
इसे भी पढ़ें…
FIFA WC : फ्रांस के माथे सजेगा ताज या क्रोएशिया रचेगा इतिहास, फैसला 15 को
टाइम्स ने इस संदर्भ में लिखा, ‘‘वे शनिवार को (बेल्जियम के खिलाफ) तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में शान के साथ उतरेंगे क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को गौरवान्वित किया है और आपस में बंटे हुए देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौटायी है.
‘गार्डियन’ का शीर्षक है, इंग्लैंड हार गया लेकिन साउथगेट ने फिर से देशवासियों को ऊर्जावान बना दिया. ‘द डेली टेलीग्राफ’ का मानना है कि इंग्लैंड ने उज्ज्वल भविष्य की तरफ कदम बढ़ा दिये हैं.
इसे भी पढ़ें…