16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:00 am
16.1 C
Ranchi
HomeBusinessJioPhone के जवाब में Airtel लाया दो और सस्ते 4G Smartphone

JioPhone के जवाब में Airtel लाया दो और सस्ते 4G Smartphone

- Advertisment -

एयरटेल नेगुरुवारको हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किये, जिनकी प्रभावी कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है.

एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नये स्मार्टफोन ए1 इंडियन की प्रभावी कीमत 1799 रुपये, जबकि ए41 पावर की प्रभावी कीमत 1849 रुपये है.

इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम और डुअल कैमरे जैसे फीचर हैं. इसके अनुसार, ए1 इंडियन 4जी स्मार्टफोन के लिए ग्राहक को 3299 रुपये तथा ए41 पावर के लिए 3349 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा.

ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे. ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये जबकि 1000 रुपये 36 महीने बाद वापस मिलेंगे, इस प्रकार कुल 1500 रुपये का नगद लाभ होगा.

कंपनी का कहना है कि यदि ग्राहक 169 रुपये का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं.

हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिए पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपये का रिचार्ज (500 रुपये की पहली रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा.

इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपये का रिचार्ज (1000 रुपये की दूसरी रिफंड किस्त के लिए) कराना होगा. एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझेदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

एयरटेल नेगुरुवारको हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किये, जिनकी प्रभावी कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है.

एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नये स्मार्टफोन ए1 इंडियन की प्रभावी कीमत 1799 रुपये, जबकि ए41 पावर की प्रभावी कीमत 1849 रुपये है.

इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम और डुअल कैमरे जैसे फीचर हैं. इसके अनुसार, ए1 इंडियन 4जी स्मार्टफोन के लिए ग्राहक को 3299 रुपये तथा ए41 पावर के लिए 3349 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा.

ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे. ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये जबकि 1000 रुपये 36 महीने बाद वापस मिलेंगे, इस प्रकार कुल 1500 रुपये का नगद लाभ होगा.

कंपनी का कहना है कि यदि ग्राहक 169 रुपये का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं.

हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिए पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपये का रिचार्ज (500 रुपये की पहली रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा.

इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपये का रिचार्ज (1000 रुपये की दूसरी रिफंड किस्त के लिए) कराना होगा. एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझेदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें