Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
कैसे हो 31 दिसंबर से पहले खाता आधार से लिंक, बैंकों ने अभी तक नहीं खोला आधार पंजीकरण केंद्र
Advertisement
![2017_9largeimg19_Sep_2017_124435416](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_9largeimg19_Sep_2017_124435416.jpg)
किसी बैंक ने अब तक आधार पंजीकरण केंद्र नहीं खोला है. बैंकों कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है, ताे कुछ बैंकों का कहना है कि अभी तक केंद्रीय कार्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं प्राप्त हुई है. कुछ बैंकों के कर्मचारी आधार पंजीकरण संचालन के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लौट आये हैं. भारतीय […]
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
किसी बैंक ने अब तक आधार पंजीकरण केंद्र नहीं खोला है. बैंकों कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है, ताे कुछ बैंकों का कहना है कि अभी तक केंद्रीय कार्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं प्राप्त हुई है. कुछ बैंकों के कर्मचारी आधार पंजीकरण संचालन के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लौट आये हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) की ओर से सार्वजनिक बैंक तथा निजी बैंक के लिए दस फीसदी शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने की समय सीमा बढ़ाने के बावजूद बैंकों में आधार पंजीकरण केंद्र नहीं खुल पाया है.
यूआइडीएआइ ने बैंकों को 30 सितंबर तक आधार पंजीकरण केंद्र खोलने का अंतिम मौका दिया है. यूआइडीएआइ ने जुलाई माह में अगस्त तक पंजीकरण केंद्र व अपडेशन सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था. उल्लेखनीय है कि सरकार ने बैंक खाताधारक को 31 दिसंबर तक अपने खाता को आधार से लिंक कराने का अंतिम मौका दिया है.
15 शाखाओं में केंद्र खोलने की तैयारी
इस संबंध में प्रभात खबर ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि अब तक किसी बैंक ने आधार पंजीकरण केंद्र नहीं खोला है. बैंक ऑफ इंडिया ने पटना अंचल में 15 शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने की तैयारी में जुटा है. पटना जिले में खगौल और नौबतपुर शाखा में पंजीकरण केंद्र खुलेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. बैंक का दावा है कि इस माह के अंत तक काम करने लगेगा. बैंक के उप अंचल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाके की शाखा में पंजीकरण केंद्र खोला जा रहा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में खाता को आधार लिंक का काम अभी तक कम हुआ है, इसलिए विशेष फोकस ग्रामीण क्षेत्र में है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की 31 शाखाओं का चयन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिहार में 31 शाखाओं को चयन किया है, जहां आधार पंजीकरण केंद्र खुलेगा. इनमें पटना में कुर्जी मोड़, दानापुर तथा पटना सिटी बैंक शाखा में पंजीकरण केंद्र की सुविधा होगी. बैंक के मुख्य प्रबंधक शिव शंकर सिंह ने बताया कि इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक केंद्रीय कार्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं प्राप्त हुआ है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह से पंजीकरण केंद्र काम करने लगेगा.
पंजाब नेशनल बैंक दस शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलेगा. मिली जानकारी के अनुसार मोकामा, बाढ़, पालीगंज, विक्रम, मसौढ़ी, पटना सिटी, बोरिंग रोड, गांधीनगर बिहटा तथा खगौल में खुलेगा. बैंक के अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इस माह के अंत तक ही पंजीकरण केंद्र खुल पायेगा. वैसे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. गाइडलाइन के बाद ही इस पर काम शुरू होगा.
इस संबंध में क्षेत्रीय स्तर पर चल रहा है काम
स्टेट बैंक कितने शाखाओं में आधार पंजीकरण केंद्र खोलेगा. इस संबंध में बैंक को कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हुए. कई अधिकारी ने कहा कि बाद में बात कीजियेगा. इस संंबंध में स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है.
बात चल रही है. उन्होंने बताया कि 200 से अधिक आधार पंजीकरण केंद्र खुलेगा. कब तक खुलेगा यह बताना संभव नहीं है, फिर भी कोशिश होगी कि इस माह के अंत तक पंजीकरण केंद्र काम करने लगेगा. आधार लिंक का मामला शहर में कम है, पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत अधिक लंबित हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिहार-झारखंड में 50 से अधिक आधार पंजीकरण केंद्र खुलेगा, पर अभी तक शाखा का चयन नहीं किया गया है. बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर काम चल रहा है लेकिन अभी तक केंद्रीय कार्यालय से कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार बैंक काम करेगी.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition