नयी दिल्ली : विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे से कहा है कि अधिक रौशनी वाली लाइटें और गाढ़े पीले रंग के ट्रेनों के डिब्बे होने से दुर्घटना से बचा जा सकता है. विश्व बैंक ने रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक रिपोर्ट में कहा है कि कर्मचारियों को ऐसे रंग के कपडे […]
नयी दिल्ली : विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे से कहा है कि अधिक रौशनी वाली लाइटें और गाढ़े पीले रंग के ट्रेनों के डिब्बे होने से दुर्घटना से बचा जा सकता है. विश्व बैंक ने रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक रिपोर्ट में कहा है कि कर्मचारियों को ऐसे रंग के कपडे पहनने चाहिये जो दूर से दिखें. इसके अलावा हर ट्रेन में आग पर काबू पाने वाला उपकरण लगाया जाना चाहिए. ‘स्ट्रेंथेनिंग सेफ्टी ऑन इंडियन रेलवे ‘ नामक रिपोर्ट इस सप्ताह की शुरुआत में रेलवे को सौंपी गयी.
इसमें सुझाव दिया गया है कि एक त्वरित लक्ष्य के तहत रेलवे को सुरक्षा उपकरण के रूप में ट्रेन के सामने ‘अधिक रौशनी देने वाली लाईट ‘ लगाना चाहिए जिससे उसका दृश्यता बढ़ सके. ट्रेनों को पीले रंग में रंगा जाना चाहिए ताकि यह, विशेषकर शाम के समय जब दृश्यता का स्तर कम हो जाता है दूर से ही नजर आ जा. ‘ ‘ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ ‘सभी ट्रेनों में आग रोकथाम का उपाय और आग पर काबू पाने वाला उपकरण लगाये जाने चाहिए. कर्मचारियों को अधिक दृश्यता वाले कपड़ा उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो हर मौसम के लिए उपयुक्त हो. यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों का जूता और उनके हेलमेट उनके कामकाज के लिहाज से उपयुक्त हो. ‘ ‘ अप्रैल में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुरक्षा के मुद्दे पर एक अध्ययन के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.