16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:43 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Festive season से पहले सोना बन गया हीरा, पढ़ें देश भर में कितनी बढ़ी मांग…!

Advertisement

मुंबईः बारिश के मौसम में त्योहारी सीजन आने से पहले मौसमी मांग बढ़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का विश्वास सुधरने तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किये जाने से पहले अग्रिम खरीदारी से इस साल की दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग 37 फीसदी बढ़कर 167.4 टन पर पहुंच गयी. पिछले साल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंबईः बारिश के मौसम में त्योहारी सीजन आने से पहले मौसमी मांग बढ़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का विश्वास सुधरने तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किये जाने से पहले अग्रिम खरीदारी से इस साल की दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग 37 फीसदी बढ़कर 167.4 टन पर पहुंच गयी. पिछले साल आलोच्य अवधि में यह मांग 122.1 टन पर स्थिर रही थी. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, मूल्य के आधार पर भी सोने की मांग तेज हुई है और अप्रैल से जून के दौरान यह मांग 43600 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी. यह पिछले साल इसी अवधि में 33090 करोड़ रुपये की मांग से 32 प्रतिशत अधिक है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सोने की वैश्विक मांग 7% घटी पर भारत में 15 फीसदी बढ़ी

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमासुंदरम पीआर ने बताया कि हालांकि, जीएसटी की घबराहट के बीच दूसरी तिमाही की मांग पिछले पांच साल के औसत से कम रही. हालांकि, तिमाही के आखिरी दौर में लोगों ने जीएसटी से पहले सोने की अग्रिम खरीद बढ़ा रखी थी. उन्होंने बताया कि पिछले साल दूसरी तिमाही में आभूषण निर्माताओं की हड़ताल से सोने का बाजार प्रभावित हुआ था. स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाये जाने के खिलाफ व्यापारियों ने वह हड़ताल की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आलोच्य अवधि के दौरान आभूषणों की मांग पिछले साल के 89.8 टन की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़कर 126.7 टन पर पहुंच गयी. मूल्य के संदर्भ में भी मांग इस दौरान 36 प्रतिशत बढ़कर 33 हजार करोड़ रुपये रही. पिछले साल इस दौरान कुल मांग 24350 करोड़ रुपये की रही थी. इसी तरह अप्रैल से जून के दौरान कुल निवेश मांग पिछले साल के 32.3 टन से 26 फीसदी बढकर 40.7 टन पर पहुंच गई। मूल्य के आधार पर सोने में निवेश की मांग पिछले साल के 8740 करोड रपये की तुलना में 21 प्रतिशत बढकर 10610 करोड रपये पर पहुंच गयी. आलोच्य अवधि में देश में सोने को पुर्नचक्रित करने का काम पिछले साल के 23.8 टन से बढ़कर 29.6 टन पर पहुंच गया.

सोमासुंदरम ने कहा कि मौसमी मांग आने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वास बढ़ने से भारत में सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में सोने की मांग में बड़ी तेजी दर्ज की गयी. आभूषण और निवेश दोनों में भी पिछले साल की सुस्ती के बावजूद अच्छी तेजी देखी गयी. उन्होंने कहा कि जीएसटी समेत पारदर्शिता के अन्य कदमों के बारे में बढ़ती चिंता के बीच नोटबदने काम में प्रगित तथा अच्छे माॅनसून की संभावना के कारण सकारात्मक धारणा लौटी है. यह अक्षय तृतीया के दौरान बिक्री में भी दिखा तथा इसे इस साल शादी के मुहूर्तों की संख्या अधिक होने से भी समर्थन मिला.

साल की दूसरी छमाही के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि उपभोक्ता और कारोबार जगत नयी कर प्रणाली को अपनाने में लगा रहेगा, अच्छे माॅनसून के बावजूद वृद्धि सीमित रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे साल भर की मांग का पूर्वानुमान 650 से 750 टन के बीच ही रहेगा तथा परिदृश्य में अनिश्चित बनी रहेगी, क्योंकि आभूषण निर्माताओं के नकदी में कारोबार करने को तरजीह देने से अवैध कारोबार बढ़ेगा.

डब्ल्यूजीसी ने इस रिपोर्ट में बताया कि वैश्विक स्तर पर सोने की मांग इस साल की दूसरी तिमाही के दौरान 10 फीसदी गिरकर 953 टन पर आ गयी है. पिछले साल की आलोच्य तिमाही में यह मांग 1055.6 टन थी. इस दौरान केंद्रीय बैंकों की मांग में 20 प्रतिशत की तेजी आयी है और यह पिछले साल के 78 टन से बढ़कर 94 टन पर पहुंच गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में गिरावट का मुख्य कारण पिछले साल की पहली छमाही में ईटीएफ प्रवाह के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आयी सुस्ती है. हालांकि, इस दौरान आभूषणों की वैश्विक मांग में आठ प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है और यह पिछले साल के 447 टन से बढकर 481 टन पर पहुंच गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें