मुंबर्इः दुनिया में सबसे महंगी संपत्तियों में से एक उद्योगपति मुकेश अंबानी की एंटिलिया इमारत में सोमवार (10 जुलाई) की रात आग लग गयी. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौवें तल पर आग लग गयी और कुछ ही मिनटों में इसे बुझा लिया गया. संपत्ति को बड़ी क्षति नहीं हुर्इ. मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के मुख्य अधिकारी महेश नारवेकर ने कहा कि हमें रात नौ बजकर चार मिनट पर एक कॉल आयी और दमकल कर्मी अल्टमोंट रोड पर नौ बजकर 13 मिनट पर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि नौवें तल पर 4 जी एंटीना तक ही आग सीमित रही.
इस खबर को भी पढ़ियेः मुकेश अंबानी के एेंटिलिया के सामने मुंबर्इ के कारोबारी ने 125 करोड़ में खरीदा घर, जानिये कौन …?
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटिलियो के सामने वाले टावर में मुंबई के ही बिजनसमैन ने अंबानी के एंटिलिया के सामने वाले एक आलीशान आवासीय टावर में दो फ्लोर खरीदे हैं. इस 40 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशल टावर का नाम लोढ़ा अल्टमाउंट है, जो अल्टमाउंट रोड पर स्थित है. बिजनसमैन ने देवेन मेहता के नाम से रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी खरीदी है. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी के लिए 1 लाख 47 हजार रुपये प्रति स्क्वैयर फीट की दर से कुल 125 करोड़ रुपये चुकाए हैं. मुंबई के बिजनसमेन देवेन मेहता स्मार्ट कार्ड आईटी सलूशंज लिमिटेड के चेयरमेन और एमडी हैं. प्रभादेवी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने इस डील की पुष्टि की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.