![Xiaomi नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की हुई शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी जबरदस्त छूट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a7eea6ed-82d8-413e-8b5d-d12a02712594/redmi_k50i_new.jpg)
Xiaomi No.1 Fan Festival Sale: शाओमी ने साल के अंत में अपने प्लैटफॉर्म पर नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल के दौरान कंपनी अपने ग्राहकों को मौका दे रही है शाओमी और रेडमी के कई तरह के प्रोडक्ट्स पर ढेर सारे पैसे बचाने का. इस स्टोरी में हम केवल स्मार्टफोन ऑफर्स के बारे में ही बात करने वाले हैं. बता दें इस सेल की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई है और यह 21 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कंपनी ICICI, HDFC और SBI के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर कई तरह के डिस्काउंट भी दे रही है.
![Xiaomi नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की हुई शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी जबरदस्त छूट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/399d2e8d-dfcb-4cdf-9c21-e4c95aaf1178/12_pro.jpg)
Xiaomi 12 Pro: इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 62,999 रुपये है लेकिन, शाओमी पर चल रहे इस सेल के दौरान अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसपर 15,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस छूट के बाद आप इस स्मार्टफोन को 47,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे.
![Xiaomi नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की हुई शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी जबरदस्त छूट 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1b70d4e0-adc6-473d-a21b-a06faf3abcf7/redmi_a1.jpg)
Redmi A1: रेडमी A1 की कीमत 6,499 रुपये है लेकिन, सेल के दौरान इसपर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. छूट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये हो जाती है.
![Xiaomi नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की हुई शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी जबरदस्त छूट 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/6721e724-3cc6-487a-ad4b-628ebf58f82c/redmi_new.jpg)
Redmi 11 Prime 5G: इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. लेकिन, फिलहाल इस स्मार्टफोन पर भी 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 11,999 रूपये हो जाती है.
![Xiaomi नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल की हुई शुरुआत, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी जबरदस्त छूट 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/02980ad3-fc4c-4e61-bf14-79ba3f17d92d/redmi_k50i.jpg)
Redmi K50i: कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 25,999 रुपये है. लेकिन, इस सेल के दौरान आप इसे खरीदकर 5,000 रुपये बचा सकते हैं. छूट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये रह जाती है.