![Volvo कार हो गई महंगी, इन मॉडल्स की बढ़ गई कीमत 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/95d3ae29-360b-4492-b080-71c953e8eeb3/volvo_new_car.jpg)
Volvo Car Price Hike: लक्जरी कार कंपनी वोल्वो कार इंडिया अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. नयी कीमतें 25 नवंबर से प्रभावी होंगी.
![Volvo कार हो गई महंगी, इन मॉडल्स की बढ़ गई कीमत 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/32306af0-942b-43cd-93a8-f5a6be01076b/volvo_xc90.jpg)
कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए एक्ससी90, एक्ससी60 और एक्ससी40 रिचार्ज की कीमतों में वृद्धि की जाएगी.
वहीं, एस90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और एक्ससी 40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
![Volvo कार हो गई महंगी, इन मॉडल्स की बढ़ गई कीमत 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c0a7e290-e5b8-4f20-be17-5f5089965d24/volvo_car_India.jpg)
स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में निरंतर व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है.