![Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/613e4735-4a78-4e05-95c8-d785bcfdaf48/volkswagen_ev_new.jpg)
Volkswagen Testing Skoda’s Ev In India: जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) समूह ने भारत में स्कोडा (Skoda) ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का परीक्षण शुरू कर दिया है. कंपनी ने यह कदम भारतीय बाजार में उतारे जा सकने वाले बिजली चालित वाहनों के आकलन के क्रम में उठाया है.
![Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/ef261338-bace-40c3-8b65-cf0375d55b2f/volkswagen_ev_new.jpg)
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा (Piyush Arora) ने बताया कि कंपनी ‘इंटरनल कम्बशन इंजन'(पेट्रोल और डीजल इंजन) वाहनों पर भी ध्यान देगी क्योंकि कंपनी को ऐसा लगता है कि बड़े पैमाने पर ईवी को लाना देश में परिवेश और अवसंरचना विकास पर निर्भर करेगा.
![Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/7766cf3a-fdc4-40b0-88e8-6fe2dc2ef36b/skoda_ev.jpg)
उन्होंने कहा- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग है इसलिए हम पॉर्श (Porsche) टायकन (Taycan) और ऑडी-ई-ट्रॉन (Audi e-Tron) पहले ही उतार चुके हैं. भारतीय बाजार में इन वाहनों को बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है.
![Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3c036da3-54c6-4c76-96dd-2b2165a14c58/skoda_ev_new_2.jpg)
अरोड़ा ने कहा- इसके साथ ही हम स्कोडा और फॉक्सवैगन के लिए भी आकलन कर रहे हैं कि बिजली चालित वाहन श्रेणी के तहत भारतीय बाजार में हमें कौन से उत्पाद लाने चाहिए. हमने स्कोडा ब्रांड के लिए कुछ परीक्षण वाहन चलाए हैं और हम देखेंगे कि भारत में इन वाहनों को लाने का सही समय कौन सा है.
![Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/d31bed74-2af2-473c-a07a-f42cfd211347/skoda_ev_new.jpg)
उन्होंने बताया- हम पता लगा रहे हैं कि फॉक्सवैगन और स्कोडा की कौन सी कारें यहां लाई जा सकती हैं. हम कुछ कारों का परीक्षण कर रहे हैं, जिसमें कुछ मॉडल को चुना जाएगा. इसका अगला चरण इनमें से एक कार को स्थानीय स्तर पर एसेंबल करना होगा. (इनपुट:भाषा)