![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1e2bb01d-618e-4317-aadf-a24b62b85ac9/elon_musk_twitter_blue_tick_money.jpg)
Elon Musk Bhojpuri Tweet: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के बाद लगातार चर्चा में हैं. एक तरफ ब्लू-टिक वाले यूजर्स से पैसे मांग रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी कॉस्ट कटिंग के नाम पर दुनियाभर में अपना वर्कफोर्स कम कर रहा है. इसे लेकर मस्क की तीखी आलोचना हो रही है.
![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/bd18bf4e-2188-48a7-ae19-1d99017c7bab/Elon_Musk_news.jpg)
एलन मस्क इस बीच एक बार फिर चर्चा में तब आ गए, जब उनके नाम से एक के बाद एक कई ट्वीट्स वायरल होने लगे. इन ट्वीट्स के साथ एलन मस्क का नाम और वेरीफाइड प्रोफाइल नजर आया. लेकिन इसके नीचे नाम कोई और लिखा था, जिस पर लोगों की नजर नहीं गई. लोगों ने पहले तो यही मान लिया कि एलन मस्क हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट कर रहे हैं.
![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/568840fc-0174-44b0-8302-c6d096a42830/elon_musk_hindi_twitter.jpg)
दरअसल, शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक ट्वीट में लिखा था- ‘कमरिया करे लपालप कि लॉलीपॉप लागे लू’. एक और ट्वीट था- ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. है ना?’. एक अन्य ट्वीट था- ‘ये बिक गई है चिड़िया’.
![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/8da6a20d-f5d3-4806-ade0-bebf40764705/elon_musk_hindi_tweet.jpg)
शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक ट्वीट में लिखा- ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. है ना?’ एक और ट्वीट में लिखा था-‘कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू’. इन्हीं के साथ एक और ट्वीट था, जिस पर लिखा था- ‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे.
![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/7ea32125-a335-4856-a532-83283c019c6a/elon_musk_tweet.jpg)
ट्विटर पर वायरल हुए ये ट्वीट्स एलन मस्क के नाम से पैरोडी अकाउंट्स से किये गए थे. जिस यूजरनेम से ये ट्वीट्स् किये गए, उसकी डीटेल खंगालने से पता चला है कि यह वेरिफाइड अकाउंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा के प्रोफेसर डॉ इयान वूलफोर्ड का है. वूलफोर्ड पहले भी हिंदी भाषा में ट्वीट करते रहे हैं.
![Viral: 'लॉलीपॉप लागे लू', 'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे' जैसे ट्वीट क्यों करने लगे एलन मस्क? जानें सच्चाई 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/2a3fcadb-ecaa-4545-86e9-562a6395095a/twitter_layoffs.jpg)
डॉ इयान वूलफोर्ड ने अपना प्रोफाइल फोटो, नाम और कवर फोटो बदलकर मस्क की तरह लगा ली, जिससे यह भ्रम हुआ कि ये ट्वीट्स एलन मस्क के ही हैं. बता दें कि ट्विटर ने अपने यूजर्स को यह फीचर दे रखा है कि यहां नाम से लेकर बायो तक बदल सकते हैं. हालांकि, हैंडल एक ही बनता है जिसे कभी बदला नहीं जा सकता है. किसी वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम नहीं बदला जा सकता, ऐसा करने पर उसका ब्लू टिक हट जाता है.