![Tvs Jupiter 125 हुई लॉन्च, Smartxonnect Technology से बाजार पर कब्जा करने की तैयारी! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4af077c9-637b-4fc1-a6ca-bd9e7dd99819/BeFunky_design__34_.jpg)
TVS Jupiter 125 दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद खंड में विविधता लाते हुए मंगलवार को स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक (SmartXonnect Technology) से लैस टीवीएस ज्यूपिटर-125 पेश किया.
कंपनी की ओर से एक बयान में दावा किया कि टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ उन्नत ‘कनेक्टेड फीचर्स’ से लैस है. यह इस खंड में एक नया मील का पत्थर साबित होगा. इस नए वेरिएंट को 96,855 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.
![Tvs Jupiter 125 हुई लॉन्च, Smartxonnect Technology से बाजार पर कब्जा करने की तैयारी! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/54aebfa3-7452-43ab-97dc-99b84038bb88/Know_about_the_2022_TVS_Jupiter_125.jpg)
टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट में ‘स्मार्टएक्सटॉक’ और ‘स्मार्टएक्सट्रैक’ के साथ ब्लूटूथ-कनेक्टेड टीएफटी डिजिटल क्लस्टर मिलता है. इस तकनीक के जरिए राइडर हमेशा ब्लूटूथ से कनेक्टेड रहता है, इसके अलावा इंटीग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग इसमें पहले से मौजूद है.
![Tvs Jupiter 125 हुई लॉन्च, Smartxonnect Technology से बाजार पर कब्जा करने की तैयारी! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b03502cd-6c18-424f-86b9-f4b8212beed1/171023_tvsJupiter_650.jpg)
यह तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि राइडर हमेशा कनेक्ट रहे और स्कूटर राइडिंग के समय हमेशा अपडेट रहे, जबकि इंटीग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग सुविधा की पहले से मौजूद सुविधा कनेक्टेड क्षमताओं को और अधिक एडवांस बनाती है.
![Tvs Jupiter 125 हुई लॉन्च, Smartxonnect Technology से बाजार पर कब्जा करने की तैयारी! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5b718c45-e322-436d-a339-8a95668c4041/171023_tvsJupiter_650.jpg)
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि आज की तेज-तर्रार दुनिया में एक-दूसरे से जुड़े रहना सुविधा से कहीं अधिक बन गया है… स्मार्टएक्सोनेक्ट के साथ बिल्कुल नए टीवीएस ज्यूपिटर-125 को इसी तरह से डिजाइन किया गया है….
Also Read: Festival Offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Tata Tiago EV!