![Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b215f03f-3491-436f-bffc-72f34344ce2b/iqube.jpg)
आपको बताएं की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली ई-स्कूटर ओला एस1 प्रो है मगर आज हम ओला की नहीं TVS की उस ई-स्कूटी की बात करेंगे जिसने ओला और अथर की नींद उड़ा दी है. जी हां हम बात कर रहें TVS iQube की जिसके अबतक 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.
![Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/d34065cb-add3-4f27-9100-039b2101752e/TVS_iqube_electric_scooter.jpg)
टीवीएस ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2020 में लॉन्च किया था मगर शुरुआत में इसे उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल मगर अब यह ई-स्कूटर अच्छी संख्या में बिक रही है.
![Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/250353c4-5ca0-47fc-8273-8c33f53416b6/TVS_Motor_TVS_iQube_Electric_Scooter.jpg)
TVS iQube के एक लाख यूनिट में बिकने में 3 साल लग गए थे मगर, इस वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों में TVS iQube 96,561 यूनिट की बिक्री हुई है. और इससे निश्चित ही ओला और उबर सकते में होंगे.
![Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/158ca4b9-9230-4e34-ae3e-ef3b553841e2/iQube_jpeg.jpg)
TVS iQube के स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट को एक बार चार्ज करने में 100 किलोमीटर का रेंज मिलता है जबकि एसटी वैरिएंट में 145 किलोमीटर की रेंज मिलती है. बात अगर बैटरी की करें तो स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट में 3.04 kWh की लिथियम-आयन बैटरी वहीं टॉप-स्पेक एसटी मॉडल में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है. इसे 4 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.
![Ola, Ather की उड़ गई नींद! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बेच डाले 2 लाख से ज्यादा ई-स्कूटर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/d90fee7f-d1d6-4206-8161-ed31653c4e83/tvs_motor_e_scooter_iqube_electric_launch_details.jpg)
बात अगर प्राइस की कि जाए तो, TVS iQube स्टैंडर्ड और एस वैरिएंट की कीमत क्रमशः 1,41,533 रुपये और 1,56,640 लाख रुपये ऑन-रोड है, ये विभिन्न शहरों के लिए भिन्न हो सकती है. कुल मिलाकर TVS iQube एक बजट ई-स्कूटर बनने की सारी जरूरतें पूरा करता है.
Also Read: Maruti की ये कार लांच होते ही मचाएगी धूम, लोग भूल जाएंगे Alto और Wagon-R!