![Whatsapp: Iphone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1a4fcf11-046f-4740-a3f1-e1b89f1b5954/whatsapp_features__1_.jpg)
WhatsApp Short Video Feature for iOs Users: व्हाट्सएप का इस्तेमाल शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न करता हो. यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लाटफॉर्म्स में से एक है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस एप का इस्तेमाल दुनियाभर के करीबन 180 देशों में किया जाता है. व्हाट्सएप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म आए दिन नये फीचर्स पेश करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नए फीचर को पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी एक iOs यूजर हैं तो आपके लिए इस फीचर के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![Whatsapp: Iphone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/42072700-359a-41c5-8dc6-cec26c6b41bb/whatsapp_video_message_feature__1_.jpg)
Short Video Feature for iOs Users: इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए शॉर्ट वीडियो फीचर को जारी कर दिया है. बता दें कुछ ही समय पहले इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया था. बता दें अगर आप भी एक आईफोन यूजर है तो अब आप किसी भी मैसेज का रिप्लाइ शॉर्ट वीडियो के जरिए कर सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें यह रियल टाइम विडिओ होगा और इसमें आप 60 सेकंड तक की वीडियो रिकार्ड कर सेंड कर सकेंगे. फीचर की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि, शॉर्ट वीडियो रिप्लाई मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी.
![Whatsapp: Iphone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1e680630-c489-427e-9e37-abca988a9aef/whatsapp_screen_sharing_feature__1_.jpg)
iOs यूजर्स के लिए फीचर हुआ रोलआउट: मामले पर बात करते हुए व्हाट्सएप ने बताया कि, कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आप अगर अब चाहें तो इंस्टैंट चैट में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर उसे सेंड भी कर सकते हैं. रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भेजने के लिए यूजर को बस विडिओ पर स्विच करना होगा. यूजर को ऐसा करने के लिए चैट में दिए गए माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करना होगा.
![Whatsapp: Iphone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0ae0b759-f566-4e40-a2c8-6e48e3e75612/whatsapp__feature.jpg)
कैसे काम करेगा यह फीचर ?: अगर आप एक इफों यूजर हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको टेक्स्ट बॉक्स के बगल में ही वीडियो मैसेज का ऑप्शन दिया गया है. वीडियो रिकार्ड कर आप इसे डायरेक्ट भेज सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें डिफ़ॉल्ट तौर पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ऑडियो म्यूट किया हुआ रहेगा. लेकिन, आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं.
![Whatsapp: Iphone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ca66f3c5-1447-4f96-a761-e7e2f94e713c/whatsapp_new_feature__1_.jpg)
स्क्रीन शेयर फीचर भी जल्द होगी जारी: आईफोन यूजर्स को जल्द ही वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिए कंपनी लगातार काम भी कर रही है. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर दिए गए स्क्रीन शेयर बटन पर क्लिक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो आने वाले कुछ ही हफ्तों के दौरान यह फीचर यूजर्स के लिए जारी कर दी जाएगी.