![Renault Car Discount Offer : क्विड से लेकर काइगर और ट्राइबर तक, रेनॉ की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/a1b8d772-3e38-4c88-b5d3-76cd34158fab/Renault_Triber.jpg)
Renault Car Discount Offer June 2023 – फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ की गाड़ियां अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. अगर आप रेनॉ की कोई नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह मौका अच्छा है. जून के इस महीने में रेनॉ कंपनी की कारों पर तगड़ी छूट मिल रही है. आइए जानें किन कारों पर कैसी डील मिल रही है-
![Renault Car Discount Offer : क्विड से लेकर काइगर और ट्राइबर तक, रेनॉ की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/6819d7a8-3084-48f8-aa13-eb8c97cf4578/renault_kwid_renault.jpg)
रेनॉ क्विड पर 57 हजार रुपये तक की छूट
रेनॉ की छोटी हैचबैक क्विड के पुराने बीएस6 मॉडल पर 57,000 रुपये तक की छूट है. इसमें एएमटी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. क्विड पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है.
![Renault Car Discount Offer : क्विड से लेकर काइगर और ट्राइबर तक, रेनॉ की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/b7a24918-2924-44a3-b3c2-65eeffb128b0/Renault_Kiger_launch_price_specifications_details.jpg)
रेनॉ काइगर पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट
रेनॉ काइगर के पुराने बीएस6 मॉडल पर 62,000 रुपये तक की छूट है. वहीं, नये बीएस6 फेज 2 कंप्लायंट वेरिएंट्स पर RXT और RXT(O) टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट है. RXZ वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैशबैक है.
![Renault Car Discount Offer : क्विड से लेकर काइगर और ट्राइबर तक, रेनॉ की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/98beb12f-a44d-4ba4-8006-7a01fe5d3d14/Renault_Triber_MPV.jpg)
रेनॉ ट्राइबर 62,000 रुपये तक की छूट
रेनॉ की ट्राइबर एमपीवी के बीएस6 फेज 1 मॉडल पर 62,000 रुपये तक की छूट है. इनमें कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये कैशबैक के साथ 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस साल जनवरी से मार्च के दौरान निर्मित पुराने बीएस6 मॉडल पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. रेनॉ ट्राइबर के बीएस6 फेज 2 मॉडल पर 45,000 रुपये तक की छूट है और इसमें 15,000 रुपये तक कैशबैक है.
![Renault Car Discount Offer : क्विड से लेकर काइगर और ट्राइबर तक, रेनॉ की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/b0d1d845-24c1-48b4-9743-900d569b3f5d/Renault_Kwid_4.jpg)
ऑफर्स सीमित समय के लिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताये गए सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अलावा, कारों की एक्स-शोरूम कीमत और ऑफर्स में अलग-अलग राज्य, शहर और डीलरशिप्स पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर कीमत और ऑफर के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें.