24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:45 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Tata की इस शानदार EV कार का आपके शहर में क्या है दाम? यहां देखें 20 शहरों की प्राइस लिस्ट

Advertisement

टाटा मोटर्स ने साल 2023 में टियागो ईवी कार को बाजार में पेश किया है. अभी हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती किया है. इसके साथ ही इसकी ऑन-रोड प्राइस में भी कमी दर्ज की गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Tata Tiago EV On-Road Price: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी है. टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में इस कार की कीमत में करीब 70,000 रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है. यह कार एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस टेक लग्जरी वेरिएंट में आती है. इसमें कंपनी ने दो बैटरी पैक दिया है. बाजार में इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से मुकाबला है. अगर आपका इरादा भी टाटा टियागो ईवी कार खरीदने का है, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके शहर में इसकी ऑन-रोड प्राइस क्या है? आइए, बिहार-झारखंड समेत टॉप के 20 शहरों की ऑन-रोड प्राइस जानते हैं.

- Advertisement -

टाटा टियागो ईवी एक्स-शोरूम प्राइस


टाटा टियागो ईवी 5-सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. यह चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लग्जरी शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.89 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा टियागो ईवी का बैटरी पैक और रेंज


टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस की अधिकतम पावर के साथ 104एनएम पीक टॉर्क और 75 पीएस अधिकतम पावर के साथ 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

Also Read: Hyundai की 11 लाख वाली SUV कार 10 लाख परिवारों की बनी चहेती! नरमी के संग देती है लवली फिल

टाटा टियागो ईवी की चार्जिंग

टाटा टियागो ईवी चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं.

Also Read: कावासाकी ने Z650RS को 7 लाख रुपये की कीमत पर किया लॉन्च

टाटा टियागो ईवी के फीचर्स

टाटा की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं.

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो भरना होगा जुर्माना, जानें कैसे करें आवेदन

टॉप 20 शहरों की टाटा टियागो ईवी ऑन-रोड प्राइस

  • मुंबई: 8.42 लाख रुपये से 12.61 लाख रुपये
  • दिल्ली: 8.46 लाख रुपये से 12.65 लाख रुपये
  • चेन्नई: 8.44 लाख रुपये से 12.62 लाख रुपये
  • कोलकाता: 8.42 लाख रुपये से 12.61 लाख रुपये
  • बेंगलुरु: 8.43 लाख रुपये से 12.62 लाख रुपये
  • हैदराबाद: 9.54 लाख रुपये से 14.27 लाख रुपये
  • अहमदाबाद: 8.42 लाख रुपये से 13.32 लाख रुपये
  • पुणे: 8.42 लाख रुपये से 12.61 लाख रुपये
  • चंडीगढ़: 8.41 लाख रुपये से 13.66 लाख रुपये
  • कोचि: 8.68 लाख रुपये से 12.95 लाख रुपये
  • पटना: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • खूंटी: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • रामगढ़: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • लोहरदगा: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • घाटशिला: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • हजारीबाग: 9.05 लाख रुपये से 12.64 लाख रुपये
  • गुमला: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये
  • लातेहार: 9.05 लाख रुपये से 12.64 लाख रुपये
  • बोकारो: 8.33 लाख रुपये से 12.48 लाख रुपये

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें