15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:24 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Social Media Users : दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव, जानें हर दिन कितना बिताते हैं समय

Advertisement

social media news - हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस समय सोशल मीडिया में एक्टिव है. ज्यादातर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Worldwide Active Users On Social Media : कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. जब इंसान को किसी भी चीज की सख्त जरूरत होती है, तो वह किसी न किसी तरह उसे हासिल कर ही लेता है. ठीक इसी तरह इंटरनेट के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के बीच सोशल मीडिया की जरूरत महसूस की गई और लोगों को आपस में जोड़ने के लिए फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम काे डेवलप किया गया, ताकि एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर सकें, एक दूसरे की भावनाओं को समझ सकें. अब इसका क्रेज दुनियाभर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस समय सोशल मीडिया में एक्टिव है. ज्यादातर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट यह भी बताती है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 3.7 प्रतिशत लोगों की संख्या सोशल मीडिया पर बढ़ी है.

दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा यूजर्स

Kepios की डिजिटल एडवाइजरी की तरफ से पेश की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 5.19 बिलियन यानी करीब 519 करोड़ यूजर्स इस समय सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह संख्या दुनिया की लगभग 64.5 प्रतिशत आबादी है. इस तरह देखें, तो सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा पहुंच गई है. सामने आयी एक स्टडी में दावा किया गया है कि दुनिया की आबादी के 60 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं. ये यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट की मानें, तो पिछले साल के मुकाबले 3.7 प्रतिशत सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या दुनियाभर में बढ़ गई है. यही नहीं, सोशल मीडिया में सिर्फ यूजर्स की संख्या ही नहीं बढ़ी है, बल्कि लोग इसके प्लैटफॉर्म्स पर जमकर समय भी बिता रहे हैं.

Also Read: WhatsApp पर मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया है डिलीट, तो यह है Deleted Message पढ़ने का सीक्रेट तरीका

कहां कितने लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव?

केपियॉस की रिपोर्ट के अनुसार, सभी जगहों या फिर सभी क्षेत्रों में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या अलग – अलग है. मध्य अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका में 11 में से सिर्फ एक व्यक्ति ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. अगर भारत की बात की जाए, तो यहां लगभग हर तीसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया में यूजर्स की केवल संख्या ही नहीं बढ़ी है, बल्कि लोग यहां पर जमकर समय बिता रहे हैं. रिपोर्ट से इस बात का भी पता चलता है कि लोग सोशल मीडिया में औसतन लगभग 2 घंटे 26 मिनट का समय हर दिन बिताते हैं. वहीं ब्राजील के लोग 24 घंटे में से करीब 3 घंटा 49 मिनट सोशल मीडिया पर हर दिन एक्टिव रहते हैं. जापान के लोग हर दिन 1 घंटे से भी कम समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं.

किन प्लैटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा लोग एक्टिव?

रिपोर्ट बताती है कि सोशल मीडिया का चलन तेजी से बढ़ा है और हर दिन एक्टिव यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 150 मिलियन सोशल मीडिया यूजर्स सिर्फ 12 महीने में बढ़ गए हैं. अधिकांश ज्यादातर लोग सात तरह के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, वी चैट, टिकटॉक और टेलीग्राम पर एक्टिव रहते हैं. केपियॉस की डिजिटल एडवाइजरी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 5.19 बिलियन यानी 519 करोड़ यूजर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. यह दुनिया की कुल आबादी का 64.5 प्रतिशत है. हालांकि, क्षेत्र के हिसाब से इनके अनुपात अलग-अलग है. पूर्वी और मध्य अफ्रीका के 11 में से केवल एक शख्स ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, भारत में हर तीसरा आदमी सोशल मीडिया यूजर है.

Also Read: Social Media Users : दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव, जानें हर दिन कितना बिताते हैं समय

2 घंटे से ज्यादा समय हर दिन बिता रहे लोग

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बिताया जाने वाला समय भी बढ़ा है. एक एक्टिव यूजर औसतन 2 घंटा 26 मिनट सोशल मीडिया पर बिता रहा है. ब्राजील के लोग औसतन दिन के 3 घंटा 49 मिनट समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, वहीं जापान के लोग रोजाना 1 घंटे से कम समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं. अधिकांश यूजर्स 7 सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, TikTok, WeChat और Telegram पर एक्टिव हैं. दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स की संख्या इनके मुकाबले बहुत कम है. हैरानी की बात यह है कि इसी साल अप्रैल में आयी एक स्टडी के अनुसार, दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. उस समय यह आंकड़ा 480 करोड़ यूजर्स का था. इनमें से 150 मिलियन यानी लगभग 15 करोड़ यूजर्स पिछले 12 महीने में बढ़े थे. तब दुनियाभर में यूजर्स सोशल मीडिया पर उस समय औसतन 2 घंटे 24 मिनट समय बिता रहे थे. ऐसे में देखें तो केवल तीन महीने में यह आंकड़ा लगभग 40 करोड़ बढ़ा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें