![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/8975009d-c910-4fa4-97a6-639f7290cfb9/jio_bharat_4g_phone__1_.jpg)
Jio Bharat Phone Telecom Tariff Hike: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो भारत 4जी फोन (Jio Bharat Phone) लॉन्च कर एयरटेल द्वारा टैरिफ बढ़ाने (Airtel Tariff Hike) की संभावनाओं पर विराम लग गया है.
![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f4dce364-532a-47d3-80a5-5c8ca928418c/mukesh_ambani_reliance_jio_news.jpg)
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट (JP Morgan Report) में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जियो भारत फोन लॉन्च कर एयरटेल का खेल खराब कर दिया है.
![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/87d2cdcb-96f4-4ef4-8c56-fe09a001689a/airtel_down.jpg)
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट कहती है कि भारती एयरटेल टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी. लेकिन जियो भारत फोन आने से टैरिफ बढ़ोतरी अब अगले साल तक टल गई है. इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने एयरटेल को अंडरवेट कैटेगरी में रखा है.
![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/98069a86-abc7-4bb0-9a28-c9976c2c0060/airtel_vs_jio.jpg)
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने हाल ही में 2जी के प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थीं. 2जी के 99 रुपये वाले सबसे कम कीमत के प्लान को 155 रुपये कर दिया गया था. इसलिए एयरटेल को इस कीमत बढ़ोतरी से कमाई बढ़ने की खासी उम्मीदें थीं.
![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/9cb52497-d8bb-49cf-ab7a-b6d3a54788a4/jio_recharge.jpg)
रिलायंस जियो भारत 4जी मोबाइल फोन के लॉन्च के बाद अब एयरटेल के 2जी ग्राहक बेस में बड़ी सेंध लग सकती है. रिलायंस जियो का लक्ष्य 10 करोड़ ग्राहकों को जियो भारत के जरिये जोड़ने का है.
![Reliance Jio ने जियो भारत फोन के साथ लगाया मास्टरस्ट्रोक, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी Airtel 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/0dacd9e8-d2be-4881-9cf4-a089f1ad81b9/jiobharat4gphone.jpg)
999 रुपये कीमत वाले जियो भारत फोन में 4.5 सेमी टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 1000 mAh बैटरी, 3.5 mm हेडफोन जैक, एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट, पावरफुल लाउडस्पीकर और टाॅर्च मिलती है. जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो पे जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.