IPL 2020, Jio Dhan Dhana Dhan Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने IPL 2020 को देखते हुए क्रिकेट के दीवानों के लिए नये प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं. जियो ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल से पहले क्रिकेट धन धना धन (Dhan Dhana Dhan) ऑफर पेश किया है. आमतौर पर आईपीएल (Indian Premier League – IPL) का आयोजन मार्च – अप्रैल में किया जाता है, लेकिन इस बार कोविड 19 आउटब्रेक के चलते इसके आयोजन में देरी हुई.
बहरहाल, रिलायंस जियो के इस प्लान के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL 2020) के सभी क्रिकेट मैच लाइव देखे जा सकते हैं. इनकी कीमत 499 रुपये और 777 रुपये है. इन प्लान्स के साथ डेटा भी दिया जाएगा. रिलायंस जियो के इस क्रिकेट धन धना धन ऑफर के तहत ग्राहकों को DISNEY+ HOTSTAR VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं इन खास ऑफर्स के बारे में डीटेल से-
Jio का 499 वाला प्रीपेड डेटा प्लान
जियो के 499 वाले प्रीपेड डेटा प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए डिजनी+हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hotstar VIP) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें यूजर को अनलिमिटेड क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इस प्लान की कीमत 399 रुपये है और हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन पर 100 रुपये एडिशनल चार्ज लगेगा. इस तरह इस प्लान में आपको दो महीनों के लिए कुल 74GB डेटा मिलता है.
![Jio Ipl 2020 Special: क्रिकेट के दीवानों के लिए जियो लाया Dhan Dhana Dhan प्लान, फ्री Hotstar Vip सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा बंपर डेटा 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/47e780c4-971e-44d2-b658-8c8c54189e75/jio_cricket_dhan_dhana_dhan_offer.jpg)
Jio का 777 वाला प्रीपेड डेटा प्लान
जियो के 777 रुपये के प्लान में यूजर को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी इस प्लान में यूजर को कुल 131GB डेटा दे रही है, जो 1.5GB हर दिन से ज्यादा है. इसके अलावा इस प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है. इस सभी सर्विस के साथ इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन (Disney+ Hotstar VIP subscription) 1 साल के लिए फ्री मिलता है.
401 रुपये का क्रिकेट स्पेशल प्लान
जियो ने 401 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. कंपनी के इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अतिरिक्त 6GB डेटा भी मिलता है. यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 90GB डेटा मिल सकता है. हर दिन जो डेटा मिलता है, उसकी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी.
2,599 रुपये का क्रिकेट स्पेशल प्लान
इसके अलावा, रिलायंस जियो कंपनी ने 2,599 रुपये का भी एक क्रिकेट स्पेशल प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 12 महीने की है और इसमें आपको कुल 720 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में भी एक साल के लिए DISNEY+ HOTSTAR VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
डेटा ऐड ऑन पैक्स भी पेश
कंपनी ने 612, 1,004, 1,206, 1,208 रुपये के डेटा ऐड ऑन पैक्स भी पेश किये हैं, जिनमें क्रमशः 72 जीबी, 200 जीबी, 240 जीबी और 240 जीबी डेटा मिलता है. इनमें से 612 रुपये वाले प्लान में 6000 नॉन जियो मिनट्स की कॉलिंग मिल रही है, लेकिन किसी अन्य प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है.
Also Read: Jio लाया Rs 329 वाला प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स