19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:27 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पठार से निकले गुदड़ी के लाल, इलेक्ट्रिक वाहनों को बना दिया ‘सड़कों का राजा’

Advertisement

जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात है, तो साल 2023 के दौरान झारखंड में कुल 21,122 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए. इसमें टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं. हालांकि, साल 2022 के दौरान राज्य में करीब 13,682 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Electric Vehicles Sales in Jharkhand: कौन कहता है कि झारखंड में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता नहीं है. इस राज्य में गुदड़ी के लाल की कमी नहीं है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि झारखंड ने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर खरीदारी की. फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) की रिपोर्ट को मानें, तो इलेक्ट्रिक वाहन झारखंड की सड़कों का राजा बन गए हैं. साल 2023 में आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों की बिक्री में 10.93 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले इस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में करीब 54.38 फीसदी प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पूरे साल के दौरान राज्य में करीब 5,44,045 वाहन बेचे गए, जबकि साल 2022 में 4,90,452 वाहन बेचे गए.

- Advertisement -

झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 54.38 फीसदी वृद्धि

जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात है, तो साल 2023 के दौरान झारखंड में कुल 21,122 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए. इसमें टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं. हालांकि, साल 2022 के दौरान राज्य में करीब 13,682 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई. इस लिहाज से देखेंगे, तो झारखंड में एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 54.38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर 49.25 फीसदी की वृद्धि से कहीं बेहतर है.

झारखंड ने तोड़ा राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड

फाडा की रिपोर्ट के आधार पर भारत में राष्ट्रीय स्तर पर वाहनों की बिक्री की बात करें, तो साल 2023 के दौरान देश में करीब 15,29,947 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए. वहीं, साल 2022 के दौरान 10,25,063 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई. इन दोनों वर्षों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि की बात करेंगे, तो साल 2022 के मुकाबले राष्ट्रीय स्तर पर साल 2023 में करीब 49.25 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस लिहाज से देखेंगे, तो झारखंड ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के मामले में राष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

स्वच्छ हरित परिवहन के प्रति जागरूक है झारखंड

मीडिया से बातचीत के दौरान फाडा के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में झारखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई बिक्री के मुकाबले महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हासिल की है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी इस बात का प्रमाण देता है कि झारखंड के लोगों में स्वच्छ हरित परिवहन और टिकाऊ वाहनों के प्रति जागरूकता अधिक है.

Also Read: Maruti की सस्ती कार पर 62,000 का डिस्काउंट, सीएनजी वेरिएंट में 34km माइलेज

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की बिक्री सबसे अधिक

फाडा की रिपोर्ट की मानें, तो साल 2023 के दौरान झारखंड में सबसे अधिक तिपहिया वाहनों की बिक्री की गई है. इस पूरे एक साल के दौरान राज्य में करीब 13,226 तिपहिया वाहन बेचे गए. इसके बाद 7,413 इकाइयों के साथ दोपहिया वाहनों का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 10.13 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री में 94.67 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई.

Also Read: 13 लोगों वाली इस बड़ी फैमिली के आगे Force Traveller को भूल जाएंगे आप! जानें इसकी कीमत

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें