![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/c274b54b-a814-4b80-8dcb-81e948116893/Cinema_Hall.jpg)
कोरोना के कारण कई शहरों में बहुत दिन बाद सिनेमा हॉल खोले गए है. ऐसे में लोगों का हुजूम पहले की तरह मूवी देखने नहीं पहुंच पा रहा. जिसे देखते हुए कई कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/96166135-bb89-4ef1-afb1-de5c0e69a274/Paytm_Movies_Offers.jpg)
आप पेटीएम मूवी से 500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसे कूपन कोड CINE500 के जरिए रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर को लेने के लिए आपको दो और ट्रांजैक्शन करने होंगे.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/5802ae4e-1152-4e3b-a0e5-d7743a76bb21/Paytm_Ticket_Booking.jpg)
वहीं, पीवीआर का यदि टिकट लेते हैं तो आपको एक टिकट के साथ एक मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही साथ फ्री पॉपकॉर्न की सुविधा भी है.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/78ac5f95-82d8-4749-b903-e8f03ceeee57/Movie_Ticket_Offers.jpg)
इसे आप JABATPVR के कूपन कोड के जरिए भंजा सकते हैं. आपको बता दें कि इन ऑफरों का लाभ केवल वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को ही मिलेगा.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/52716328-112d-4658-9f12-aa2279fab031/Paytm_Pvr_Food_Offer.jpg)
इन सब के अलावा पेटीएम द्वारा Gaana ऐप्प का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/642777bf-17d7-4bb0-bdfa-be1fa43bf4ec/Paytm_Cashback_Offer.jpg)
जो आमतौर पर 199 रुपये में मिलता है. इसके लिए कूपन कोड GAANA199 से रिडीम करना होगा.
![Paytm Movies Offers: अगर Vaccine ले चुके तो पेटीएम मूवी पर पाएं एक से बढ़ कर एक ऑफर, देखें पूरी लिस्ट 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/e54147f4-e778-4806-b382-bc5c67ff39b8/Paytm_Movie_Offer_1_1_Today.jpeg)
यही नहीं आप एक बाइक राइड पर 100 प्रतिशत का कैशबैक भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको कूपन कोड RAPIDO40 से रिडीम करना होगा.