22.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 01:22 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स

Advertisement

दिल्ली के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मिराई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर हाइलक्स इमरजेंसी रिस्पांस ट्रक तक कई प्रोडक्ट को शोकेस किया है. इनमें सबसे खास अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Flax Fuel Vehicles: पेट्रोल-डीजल और क्रूड ऑयल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद भारत में अब वैकल्पिक ईंधन बैटरी, हाईड्रोजन गैस, कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और इथेनॉल मिश्रित फ्लैक्स फ्यूल से गाड़ियां चलेंगी. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 फरवरी 2024 से आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों ने फ्लैक्स फ्यूल वाली कई गाड़ियों को शोकेस किया है. इन कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टोयोटा, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा, हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड शामिल हैं.

- Advertisement -
टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स
Undefined
पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स 4

दिल्ली के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मिराई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर हाइलक्स इमरजेंसी रिस्पांस ट्रक तक कई प्रोडक्ट को शोकेस किया है. इनमें सबसे खास अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स है. टोयोटा ने दिसंबर 2023 में इस कार से पर्दा उठाया था. फ्लैक्स-फ्यूल वेरिएंट रेग्युलर इनोवा हाईक्रॉस के पावरट्रेन के प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई है. इसका डिजाइन भी रेग्युलर मॉडल की ही तरह है. केवल इस वेरिएंट के बोनट और किनारों पर फ्लैक्स-फ्यूल और फ्यूल के ढक्कन पर ‘एथेनॉल पावर्ड’ का स्टिकर चिपका है. यह एक प्रोटोटाइप कार है. इसके प्रोडक्शन एडिशन को बाद में पेश किया जाएगा. इसके बारे में टोयोटा का दावा है कि फिलहाल यह कार 20 फीसदी या इससे अधिक मात्रा में इथेनॉल से चलेगी. इसके बाद यह बैटरी का इस्तेमाल करने लगेगी. भारत में के पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी इथेनॉल मिलाकर पेट्रोल बेचा जाता है.

मारुति वैगन आर फ्लैक्स फ्यूल
Undefined
पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स 5

इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में वैगन आर फ्लैक्स फ्यूल को भी शोकेस किया है. मारुति वैगन आर के नए फ्लैक्स फ्यूल प्रोटोटाइप में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि ई20 और ई85 रेंज के फ्लेक्स फ्यूल पर चल सकती है. कंपनी ने रेग्युलर मॉडल के मुकाबले इस कार के इंजन में कई बदलाव किए हैं, जिससे ये इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर बेहतर परफॉर्म करते हुए चलती है. इसका इंजन इस तरह से तैयार किया गया है, जो बीएस6 के नए उत्सर्जन नियमों का भी पालन करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: मोदी सरकार ने ऑटो सेक्टर पर की पैसों की बरसात! PLI स्कीम से मिलेंगे 3,500 करोड़ रुपये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फ्लैक्स फ्यूल
Undefined
पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स 6

इस ऑटो एक्सपो में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी फ्लैक्स फ्यूल इंजन वाली नई बाइक क्लासिक 350 फ्लैक्स फ्यूल को शोकेस किया है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फ्लेक्स फ्यूल ई85 ग्रेड फ्लेक्स फ्यूल को सपोर्ट करता है. मोटरसाइकिल में समान 349.34सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 6,100 आरपीएम पर 20.21 पीएस पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि फ्लैक्स फ्यूल का इस्तेमाल करते समय क्लासिक 350 समान पावर आउटपुट पैदा करता है या नहीं. खास तौर पर क्लासिक 350 फ्लेक्स फ्यूल में एक स्पेशल डुअल-टोन पेंट जॉब है, जिसमें ग्रीन और रेड कलर स्कीम दिया गया है. इसके साथ ही इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर स्पेशल ग्राफिक्स भी हैं.

Also Read: जनवरी में गाड़ियों ने बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति-महिंद्रा और टाटा का बोलबाला बरकरार

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें