28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jio, Nvidia भारत में मिलकर बनाएंगे AI आधारित सुपरकंप्यूटर, मुकेश अंबानी ने निभाया वादा

Advertisement

Jio Platforms + Nvidia AI Infra in India रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में कंपनी के एजीएम में एक बड़ा वादा किया था- हर भारतीय तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहुंचाने का. जियो प्लैटफॉर्म्स अत्याधुनिक क्लाउड बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ढांचा बनाने के लिए एनविडिया के साथ काम करेगा

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने हर भारतीय तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहुंचाने का किया था वादा

    - Advertisement -
  • जियो प्लैटफॉर्म और एनविडिया के साथ आने से भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बड़ी ताकत बनकर उभरेगा

  • ये देश के उद्योगों को कई प्रतियोगी कंपनियों से आगे बढ़ने में मदद करेगा

Reliance’s Jio partners NVIDIA to set up AI infra in India – जियो प्लैटफॉर्म्स ने घोषणा की है कि वह अत्याधुनिक क्लाउड बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ढांचा बनाने के लिए एनविडिया के साथ मिलकर काम करेगा. भारत पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहा है लेकिन जियो और एनविडिया का साथ आना भारत को इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ने में मदद करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने हाल ही में कंपनी के एजीएम में एक बड़ा वादा किया था – हर भारतीय तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहुंचाने का. मुकेश अंबानी के शब्दों में- सात साल पहले जियो ने वादा किया था कि हम ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को हर जगह, हर एक भारतीय तक पहुंचाएंगे. हमने अपना वादा पूरा किया. आज जियो वादा कर रहा है कि हम देश के कोने-कोने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर भारतीय तक पहुंचाकर ही दम लेंगे.

Also Read: Jio Anniversary Offer: 7 साल पूरे होने पर जियो दे रहा 21GB फ्री डेटा, 3 नये रीचार्ज प्लान्स लॉन्च, जानें फायदे

मुकेश अंबानी ने कहा है कि इस पार्टनरशिप से भारत का विकास और तेज रफ्तार पकड़ेगा, भारत बहुत सारा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन अब हम इससे और आगे बढ़ रहे हैं. हम अब टेक्नोलॉजी का ढांचा बना रहे हैं, जिससे देश का तेजी से विकास करने में मदद मिलेगी. एनविडिया के साथ मिलकर हम कंप्यूटिंग और टेक्नोलॉजी सुपर सेंटर बना रहे हैं. इससे देश को वैसी ही मदद मिलेगी, जैसे जियो के आने के बाद डिजिटल क्षेत्र में मिली थी. मुझे खुशी है कि जियो और एनविडिया एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक नयी यात्रा साथ शुरू कर रहे हैं.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा- जियो में, हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की उपलब्धता और उपयोग को लोकतांत्रिक बनाकर भारत की तकनीकी क्रांति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एनवीडिया के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ मिलकर, हम एक एडवांस्ड एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे जो सुरक्षित हो, सस्टेनेबल और भारत के अद्वितीय अवसरों के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण है. यह अत्याधुनिक प्लैटफॉर्म हेल्थकेयर और शिक्षा से लेकर एंटरप्राइज सॉल्यूशंस तक सभी क्षेत्रों में एआई-संचालित इनोवेशंस में तेजी लाने में सहायक साबित होगा. हमारा लक्ष्य एआई को देश भर के रिसर्चर्स, स्टार्ट-अप और उद्यमों के लिए सुलभ बनाना है, ताकि भारत को तेजी से एआई पावरहाउस बनने की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.

इस मौके पर जेन्सेन हुआंग, संस्थापक और सीईओ, एनवीडिया ने कहा- भारत में अत्याधुनिक एआई सुपर कंप्यूटर बनाने के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है. भारत के पास लार्ज स्केल, डेटा और प्रतिभा है. सबसे एडवांस्ड एआई कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, रिलायंस इसका निर्माण कर सकता है. उनके पास बड़े भाषा मॉडल हैं जो भारत के लोगों के लिए भारत में निर्मित जेनरेटर एआई एप्लीकेशंस को पावर प्रदान करते हैं.

Also Read: Reliance Jio 7th Anniversary: फ्री हुई कॉलिंग, सस्ता हुआ डेटा; यहां जानें जियो की 7 उपलब्धियां

नया एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर भारत भर में रिसर्चर्स, डेवलपर्स, स्टार्टअप, वैज्ञानिकों, एआई प्रैक्टिशनर्स और अन्य लोगों को इंस्टैंट कंप्यूटिंग और हाई-स्पीड, सुरक्षित क्लाउड नेटवर्किंग तक पहुंचने में सक्षम करेगा ताकि कार्यभार को सुरक्षित रूप से और अत्यधिक एनर्जी कुशलता से चलाया जा सके.

नया बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की प्रमुख पहलों और एआई परियोजनाओं की एक विस्तृत सीरीज को गति देगा, जिसमें एआई चैटबॉट, ड्रग डिस्कवरी, क्लाइमेट रिसर्च और बहुत कुछ शामिल हैं.

इस नयी सहभागिता के तौर पर, एनवीडिया को सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल्स बनाने के लिए जियो को सीपीयू, जीपीयू, नेटवर्किंग और एआई ऑपरेटिंग सिस्टम और फ्रेमवर्क सहित एंड-टू-एंड सुपरकंप्यूटर तकनीक प्रदान करेगा. जियो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रबंधन और रखरखाव करेगा और कस्टमर कनेक्ट और ऐक्सेस की देखरेख करेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें