20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:55 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एमजी मोटर Comet EV Gamer हुई लॉन्च, यहां जानें यह कैसे बनी स्पेशल

Advertisement

एमजी मोटर इंडिया की नई कॉमेट ईवी गेमर मॉडल का कांसेप्ट और डिजाइन भारत के टॉप गेमर नमन माथुर ने तैयार की है. कॉमेट ईवी स्पेशल गेमर एडिशन के व्हील्स और डोर्स पर नियोन एलिमेंट्स के साथ-साथ बी पिलर्स पर एलिमिनटेड स्टिकेर्स लगाया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : एमजी मोटर इंडिया ने देश में नया कॉमेट ईवी गेमर मॉडल लॉन्च किया है. यह बाजार में इलेक्ट्रिक कार का एक हैवी मॉडल भी ला रही है. नए एमजी कॉमेट ईवी गेमर मॉडल को भारत में मोर्टल के नाम से लोकप्रिय टॉप गेमर्स नमन माथुर के सहयोग से डिजाइन किया गया है. एमजी कॉमेट गेमर एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी एक्स-शोरू में कीमत 8.65 लाख रुपये है. हालांकि, यह कॉमेट ईवी के पेस, प्ले और प्लश वेरिएंट से करीब 64,999 रुपये अधिक महंगी है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पास जाना होगा. फिलहाल, कंपनी की डीलरशिप पूरे देश में मौजूद है.

टॉप गेमर नमन माथुर ने तैयार की है डिजाइन

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर इंडिया की नई कॉमेट ईवी गेमर मॉडल का कांसेप्ट और डिजाइन भारत के टॉप गेमर नमन माथुर ने तैयार की है. कॉमेट ईवी स्पेशल गेमर एडिशन के व्हील्स और डोर्स पर नियोन एलिमेंट्स के साथ-साथ बी पिलर्स पर एलिमिनटेड स्टिकेर्स लगाया गया है. वहीं, इसके केबिन में नियोन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें नियॉन लाइट्स और ग्लोइंग मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके अलावा, इसकी चाबी और केबिन में कुछ और चीजों को बनाने के लिए कुछ खास टेक्सचर मैटेरियल्स का यूज किया गया है.

कॉमेट गेमर मॉडल का प्रीमियम 65,000 रुपये

गेमिंग सेटअप के आसपास निर्मित नए एमजी कॉमेट गेमर मॉडल का प्रीमियम 65,000 रुपये है और इसे मौजूदा तीन ट्रिम्स पेस, प्ले और पुश में से किसी एक में जोड़ा जा सकता है. इसके व्हील्स और डोर्स में गेमर-थीम वाली साइड मोल्डिंग, व्हील कवर और फॉग लैंप गार्निश शामिल हैं. बी-पिलर पर लगे स्टिकर गेमिंग कंसोल से प्रेरित हैं. इसमें ब्लैक और नियॉन बैंगनी कलर में एक डुअल-टोन पेंट ऑप्शन भी मिलता है, जबकि बोनट पर “गेमर” लिखा हुआ है.

फीचर्स

एमजी कॉमेट गेमर मॉडल के केबिन में एक्सटीरियर के समान नियॉन लाइट के रूप में एक फंकी विज़ुअल अपडेट भी मिलता है. अपग्रेड में गेमर-थीम वाले सीट कवर, स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर बैंगनी इंसर्ट, साथ ही गेमर-थीम वाले कालीन शामिल हैं. इसमें 17.3 kWh बैटरी पैक का उपयोग करके कॉमेट ईवी गेमर मॉडल के साथ कार में कोई यांत्रिक बदलाव नहीं किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किमी (दावा) की रेंज का वादा करता है. सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 41 bhp और 76 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है.

कीमत

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. टॉलबॉय डिजाइन और कॉम्पैक्ट अनुपात पहले से ही इसे एक स्पेशल पेशकश बनाते हैं. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में टाटा टियागो EV और सिट्रोएन E-C3 को टक्कर देती है.

एमजी मोटर का लंदन में है मुख्यालय

एमजी मोटर (मोटर गेराज) SAIC मोटर यूके के स्वामित्व वाली एक ऑटोमोटिव कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन में है. इसका स्वामित्व शंघाई स्थित चीन सरकार के मालिकाना हक वाली वाहन निर्माता SAIC मोटर के पास है. एमजी मोटर ब्रिटिश एमजी मार्के के तहत बेची जाने वाली कारों का डिजाइन, डेवलपमेंट और बिक्री करती है, जबकि गाड़ियों का उत्पादन चीन, थाईलैंड और भारत में स्थित इसके प्लांटों में होता है. कारों का डिजाइन मूल रूप से बर्मिंघम के लॉन्गब्रिज प्लांट में एमजी मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा किया जाता था, लेकिन अब अधिकांश डिजाइन, डेवलपमें और रिसर्च लंदन में एसएआईसी मोटर यूके टेक्निकल सेंटर में होता है.

2005 में नानजिंग ऑटोमोबाइल एमजी रोवर ग्रुप का किया अधिग्रहण

एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2005 में एमजी रोवर ग्रुप के पतन के बाद चीनी वाहन निर्माता नानजिंग ऑटोमोबाइल ने 97 मिलियन डॉलर में लॉन्गब्रिज प्लांट और एमजी मार्के का अधिग्रहण कर लिया. नानजिंग ऑटोमोबाइल ने औपचारिक रूप से 12 अप्रैल 2006 को प्लांट और मार्के के लिए एक होल्डिंग कंपनी के रूप में एनएसी एमजी यूके लिमिटेड की स्थापना की. मार्च 2007 में नानजिंग ऑटोमोबाइल ने चीन में निर्मित पहले एमजी वाहनों, एमजी टीएफ, एमजी 3 और एमजी 7 का अनावरण किया.

Also Read: 18 अगस्त को लॉन्च होगी एमजी मोटर इंडिया की सस्ती कार एस्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से होगी लैस

2009 में एमजी मोटर यूके का हुआ उदय

अगस्त 2007 और सितंबर 2016 के बीच एमजी टीएफ एलई500 के उत्पादन के साथ कारों को एक बार फिर लॉन्गब्रिज में असेंबल किया गया. वर्ष 2007 में नानजिंग ऑटोमोबाइल को SAIC मोटर द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया और 2009 की शुरुआत में एनएसी एमजी यूके लिमिटेड का नाम बदलकर एमजी मोटर यूके लिमिटेड कर दिया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें