![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3076abdd-8930-439b-a2ba-eecb167d1934/Meta_India_chief_sandhya_devanathan__1_.jpg)
फेसबुक और व्हॉट्सऐप जैसे लोकप्रिय ऐप की मूल कंपनी मेटा यूजर्स की सुरक्षा को ‘बेहद महत्वपूर्ण’ मानती है. मेटा की भारत प्रमुख संध्या देवनाथन ने यह बात कही है.
![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1c7c71ee-dd98-4843-9465-acd45ddf4c1e/meta_facebook.jpg)
भारत में मेटा की उपाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी गलत सूचना से निपटने के लिए बड़े स्तर पर एआई का इस्तेमाल कर रही है.
Also Read: Meta: फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के बीच क्रॉस ऐप मैसेजिंग को समाप्त करेगा मेटा, जानें पूरा मामला![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/bf9a945c-8bb7-4ed2-bf15-87b9a172b9e0/Whatsapp_Fake_News_Check.jpg)
देवनाथन, जो भारत में मेटा की उपाध्यक्ष हैं, ने कहा कि उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां कंपनी ने बहुत अधिक निवेश किया है. उन्होंने कहा कि मेटा चुनावों में सत्यनिष्ठा के प्रयासों को जारी रखेगी. गौरतलब है कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.
![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a67ba7fc-e6d2-48f0-bc88-7dd6b5484c70/meta_fined.jpg)
भारत में मेटा की उपाध्यक्ष ने अपने मंच पर गलत सूचना और द्वेष फैलाने वाले भाषण को रोकने के लिए मेटा की रणनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं को रोकने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) एक बड़ा साधन रहा है.
Also Read: Meta ने पुलिस के सहयोग से बचाई युवती की जान, Instagram पर पूछ रही थी आत्महत्या के उपाय![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/313cc80d-ba39-45d0-b2c9-604c873325a7/make_miney_from_social_media.jpg)
उन्होंने कहा कि भारत में मेटा के पास 20 से अधिक भाषाओं में कंटेंट मॉडरेटर हैं, जो सक्रिय रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं कि हानिकारक सामग्री उसके मंच पर न रहे.
![Facebook, Instagram, Whatsapp पर फेक न्यूज से निबटने के लिए Ai का इस्तेमाल करेगा Meta 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/19cd8cf1-dc77-483f-9674-3c2f7ca69fd6/whatsapp_status_facebook_stories.jpg)
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, देवनाथन ने कहा कि मेटा ने भारत में कई भाषाओं में 11 फैक्ट चेकर्स के साथ साझेदारी की है और शिक्षा तथा उपयोगकर्ता जागरूकता को भी प्राथमिकता दी है.
Also Read: Meta ने अपने AI टूल को बनाया ओपन सोर्स, जानिए इससे क्या होगा कंपनी को फायदा