महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार लोगों में काफी पॉपुलर है. जीप की तरह दिखने वाली यह गाड़ी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. वैसे तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.94 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन, आप महिंद्रा थार सीडीआरई 4×4 को महज 3 से पांच लाख रुपये में भी अपने घर ला सकते हैं. जी हां, यह सोलह आने सच है. इसके लिए आपको अपने आसपास के सेकेंड हैंड कार बाजार में सर्च करना होगा.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6ece6a77-8032-462c-811b-2c0ecc5502cc/Mahindra_Thar.jpg)
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/eacda415-797a-4a00-b8ea-8322d48693f4/Mahindra_Thar_1.jpg)
आपको बताते चलें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2015 में थार सीडीआरई 4×4 को 2.5- लीटर, एनएफटी, टीसीआई-CRDe इंजन के साथ लॉन्च किया था. इस गाड़ी को देश ही नहीं विदेशी ग्राहकों ने भी काफी पसंद किया. इस गाड़ी की ऑफ रोडिंग क्षमता के कारण इसे चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ गई. अब महिंद्रा ने थार सीआरडीई 4×4 को 2019 से बनाना बंद कर दिया है.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d537e46b-9e4a-4f32-a9e2-0645a5e4f6e2/Mahindra_Thar_2.jpg)
2019 में महिंद्रा थार सीडीआरई 4×4 को बंद कर दिए जाने के बाद अब आप इसके नए मॉडल को नहीं खरीद सकते. लेकिन, सेकेंड हैंड कार में यह अब भी मौजूद है और आप वहां से इसे खरीद सकते हैं. यहां पर आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. यह आपको सेकेंड हैंड मार्केट में 3 से 5 लाख रुपये के रेंज में मिल जाएगी.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5a565f6d-b010-4eeb-a845-1450cc8238e7/Mahindra_Thar_3.jpg)
महिंद्रा थार सीडीआरई 4×4 के इंजन की बात की जाए, तो इसमें आपको 2500 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 3800 आरपीएएम पर 105 बीएचपी की पावर और 1800-2000 आरपीएम पर 247 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a7d1e54a-ec17-498a-92cb-98c350b40983/Mahindra_Thar_4.jpg)
सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d1020ff7-c295-4fe6-a140-b1e5d268153b/Mahindra_Thar_5.jpg)
महिंद्रा थार दो वेरिएंट एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में उपलब्ध है. इसमें छह कलर ऑप्शन एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे कलर उपलब्ध हैं.
![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/616f4d3b-e66f-4931-9692-4488207e160f/Mahindra_Thar_6.jpg)
थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.
Also Read: Thar Vs Jimny: क्या महिंद्रा थार के सामने फुस्स हो गयी मारुति जिम्नी? बिक्री के मद्देनजर समझिए क्या है असलियत![महज 3 से 5 लाख रुपये में घर ला सकते हैं महिंद्रा थार, जानें कैसे 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f478b4c4-36d4-4541-bb98-56b30b720ca2/Mahindra_Thar_7.jpg)
पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. महिंद्रा थार फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी को टक्कर देती है.