13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:47 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Samsung Galaxy के सबसे सस्ते स्मार्टफोन हुए और सस्ते, जानें नयी कीमत

Advertisement

Affordable Smartphone, Samsung Galaxy, Price Cut : दक्षिण कोरियाई स्मार्अफोन मेकर कंपनी Samsung इन दिनों बाजार में लगातार नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसी के साथ कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल्स के दाम भी घटा रही है. पिछले दिनों कंपनी ने Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A51 की कीमतें कम की थीं. अब कंपनी ने अपने दो लो बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन Galaxy M01s और Galaxy M01 Core की कीमत में कटौती कर दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Affordable Smartphone, Samsung Galaxy, Price Cut : दक्षिण कोरियाई स्मार्अफोन मेकर कंपनी Samsung इन दिनों बाजार में लगातार नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसी के साथ कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल्स के दाम भी घटा रही है. पिछले दिनों कंपनी ने Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A51 की कीमतें कम की थीं.

- Advertisement -

अब कंपनी ने अपने दो लो बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन Galaxy M01s और Galaxy M01 Core की कीमत में कटौती कर दी है. इसके बाद यूजर्स इन्हें बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन नयी कीमत के बारे में.

Samsung Galaxy M01s की कीमत

ये दोनों ही कंपनी लो बजट रेंज स्मार्टफोन हैं और इन्हें इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद अब कंपनी ने इनकी कीमत में 500 रुपये कटौती कर दी है. कटौती के बाद अब Samsung Galaxy M01s को 9,499 में खरीदा जा सकता है. जबकि इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

Also Read: Samsung के स्मार्टफोन्स Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए Rs 2000 तक सस्ते, जानें नयी कीमत

Galaxy M01 Core की कीमत

Samsung Galaxy M01 Core की बात करें, तो इस स्मार्टफोन का 1GB + 16GB स्टोरेज मॉडल 4,999 रुपये और 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल 5,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. जबकि इनकी ओरिजनल कीमत 5,499 रुपये और 5,999 रुपये है.

Samsung Galaxy M01s के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसमें 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है. पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी और USB Type C सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy M01 Core के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M01 Core में 5.3 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है और यह स्मार्टफोन 1.5GHz MediaTek 6739 प्रोसेसर से लैस. यह स्मार्टफोन Android Go प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा. इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है.

Also Read: 7000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें