26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 03:04 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

JIO vs Airtel: 13 करोड़ ग्राहकों को एयरटेल पड़ा मंहगा, जियो पर शिफ्ट हो सकते हैं एयरटेल के 2G यूजर्स

Advertisement

JIO vs Airtel: पोस्टपेड के बाद अब भारती एयरटेल ने प्रीपेड के न्यूनतम रिचार्ज की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. 49 रुपये के एंट्री लेवल प्लान को बंद कर दिया गया है. प्रीपेड यूजर्स के लिए अब न्यूनतम रिचार्ज 79 रुपये से शुरू होगा. अधिकतर मामलों में न्यूनतम प्लान का इस्तेमाल भारती एयरटेल के 2जी ग्राहक करते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • एंट्री लेवल प्लान में जियो दे रहा एयरटेल से 30 गुना अधिक डेटा

  • एयरटेल के 106 मिनट के मुकाबले जियो की अनलिमिटिड कॉलिंग

  • महामारी के दौरान रिचार्ज न कराने पर भी जियो देगा 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग

  • जियो दे रहा 100 SMS फ्री तो एयरटेल शून्य

JIO vs Airtel: पोस्टपेड (postpaid) के बाद अब भारती एयरटेल (bharti airtel) ने प्रीपेड के न्यूनतम रिचार्ज (minimum recharge) की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. 49 रुपये के एंट्री लेवल प्लान को बंद कर दिया गया है. प्रीपेड (prepaid) यूजर्स के लिए अब न्यूनतम रिचार्ज 79 रुपये से शुरू होगा.

अधिकतर मामलों में न्यूनतम प्लान का इस्तेमाल भारती एयरटेल के 2जी ग्राहक करते हैं. एयरटेल के पास 13 करोड़ से अधिक 2जी ग्राहक हैं, न्यूनतम रिचार्ज की कीमतें बढ़ने का सीधा असर इन ग्राहकों पर पड़ेगा. बढ़ी कीमतों के साथ एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान हाल ही में लागू हुआ है.

Also Read: 5G की राह में JIO का बड़ा कदम, OPPO के साथ किया सक्सेसफुल ट्रायल, चंद सेकेंड्स में डाउनलोड होगी फिल्म

एयरटेल का दावा है कि कंपनी ने एंट्री लेवल प्लान के रेट तो बढ़ाए हैं, पर वह दोगुना डेटा और चार गुना कॉलिंग टाइम दे रही है. 79 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 200एमबी डेटा और 64 रुपये का कॉलिंग टाइम मिलेगा. हालांकि एयरटेल का यह प्लान मार्केट लीडर रिलायंस जियो के 75 रुपये के प्रीपेड एंट्री प्लान के सामने कहीं नही ठहरता. जियो का 75 रुपये का यह रिचार्ज प्लान एयरटेल की तरह आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए है. इसे जियोफोन पर इस्तेमाल किया जाता है. आईए देखते हैं कौन सी कंपनी यूजर्स को क्या ऑफर कर रही है.

जियो अपने यूजर्स को 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है. इसके मुकाबले एयरटेल के ग्राहकों को 106 मिनट की कॉलिंग के लिए 79 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता है. एयरटेल 64 रुपये के कॉल टाइम का वायदा करता है, जो 60 पैसे प्रतिमिनट के हिसाब से 106 मिनट बैठता है. इसके अलावा महामारी के दौरान जो जियोफोन ग्राहक किसी कारण रिचार्ज नही करा पा रहे हैं उन्हें भी जियो 300 मिनट प्रति माह फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. मतलब साफ है बिना रिचार्ज भी जियो अपने ग्राहकों को एयटेल से अधिक कॉलिंग मिनट दे रहा है. जो आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए बेहद अहम है.

एंट्री लेवल प्लान्स में कंपनियां जो डेटा ऑफर कर रही हैं, उसमें भी जियो अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल से मीलों आगे दिखती है. जियो के 3जीबी डेटा की टक्कर में एयरटेल मात्र 200एमबी यानी 0.2जीबी डेटा ही यूजर्स को ऑफर कर रहा है. यह रिलायंस जियो के डेटा ऑफर से 30 गुना कम है. यहां यह भी बता दें कि जो डेटा एयरटेल ऑफर कर रहा है वह अधिकतर 2जी पर इस्तेमाल होता है वहीं जियो पूरी तरह से 4जी नेटवर्क है. अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एयरटेल ने 75 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एसएमएस सर्विस गायब कर दी है. वहीं जियो में यूजर्स को 50 एसएमएस फ्री में मिलते हैं.

Also Read: Airtel का सबसे सस्ता प्लान vs JIO का सबसे सस्ता प्लान, कौन है ज्यादा फायदेमंद?

सोने पे सुहागा यह कि रिलायंस जियो का 75 रुपये वाला एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान ‘बॉय वन गेट वन’ ऑफर के तहत मिल रहा है. एक 75 रुपये का प्लान रिचार्ज कराने पर दूसरा 75 रुपये का प्लान मुफ्त में मिलेगा. मतलब यह कि रिलायंस जियो के 75 रुपये के रिचार्ज में 56 दिनों (28+28) की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 6जीबी डाटा और100 एसएमएस (50+50) मिल रहे हैं. वहीं एयरटेल के यूजर्स को 79 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी, 200एमबी डेटा और 106 मिनट कॉलिंग मिनट ही मिलेंगे.

मतलब साफ है रिलायंस जियो के एंट्री लेवल प्लान में एयरटेल के मुकाबले 30 गुना अधिक डेटा, 106 मिनट के मुकाबले अनलिमिटिड कॉलिंग और शून्य के मुकाबले 100 एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अतिरिक्त रिचार्ज न कराने पर भी जियो में 300 मिनट कॉलिंग मुफ्त है. रिलायंस जियो का एंट्री लेवल 4जी प्लान एयरटेल 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एयरटेल नये एंट्री लेवल प्लान पर डटा रहा तो उसे ग्राहकों से हाथ धोना पड़ सकता है और नंबर पोर्टेबिलिटी में तेजी आ सकती है.

जियो से मई में जुड़े 35.5 लाख नये सब्सक्राइबर्स, एयरटेल से यूजर्स घटे- TRAI

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है लेकिन यूजरबेस के मामले में जियो टॉप पर है. अपनी पोजीशन बरकरार रखते हुए रिलायंस जियो लगातार नये सब्सक्राइबर्स जोड़ रही है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किये गए नये डेटा में बताया गया है कि मई महीने में रिलायंस जियो ने 35 लाख से ज्यादा नये सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं.

Also Read: BSNL के 7 प्रीपेड प्लान बदल गए, 49 से शुरू है कीमत, मिलेगा 120GB तक डेटा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें