10 करोड़ नये उपभोक्ता जोड़ने का दम रखता है जियो भारत मोबाइल – बोफा सिक्योरिटीज
2जी फीचर फोन ग्राहकों को होगी 26% तक की बचत – जेफरीज
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 2जी ग्राहक हो सकते हैं शिफ्ट
Jio Bharat Phone Reliance Jio News : रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत 4जी फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 999 रुपये रखी है. फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है. यह सबसे सस्ता 4G फोन है और इस फोन के साथ जियो ने 123 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. रिलायंस जियो का नया जियो भारत मोबाइल अगले दो से तीन वर्षों में 10 करोड़ से अधिक नये ग्राहक जोड़ सकता है. प्रतिष्ठित ब्रोकरेज हाउस बोफा सिक्योरिटीज (BoFA Securities) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई. रिपोर्ट के अनुसार, अगर बाजार की डिमांड के अनुरूप जियो भारत फोन का उत्पादन बढ़ाया जा सके, तो रिलायंस का जियो भारत फोन बड़ी तादाद में दूसरी कंपनियों के 2जी फीचर फोन ग्राहकों को अपनी तरफ खींच लेगा. इससे एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अपने 2जी ग्राहकों को बचाने में एड़ी – चोटी का जोर लगाना होगा.
![999 रुपये वाले Jiobharat फोन से 10 करोड़ ग्राहक जोड़ेगा जियो, Airtel-Vi की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7ae6e53b-e3e6-4c42-9d03-dfaefc904c78/WhatsApp_Image_2023_07_03_at_18_04_15.jpeg)
मार्केट में उपलब्ध अधिकांश फीचर फोन से सस्ता
बोफा सिक्योरिटीज के मुताबिक 2जी और फीचर फोन के ग्राहकों के लिए जियो भारत फोन एक आकर्षक पैकेज के साथ मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 999 रुपये कीमत का जियो भारत फोन, मार्केट में उपलब्ध अधिकांश फीचर फोन से सस्ता है. साथ ही, इसे अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ पेश किया जा रहा है जो 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचेगा. मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, भारत में 2जी के करीब 25 करोड़ ग्राहक है और उनमें से करीब 13 करोड़ भारती एयरटेल से जुड़े हैं. इन 13 करोड़ ग्राहकों में से लगभग 10 करोड़ ऐसे ग्राहक हैं, जो वॉयस कॉलिंग के लिए यानी मोबाइल पर बातचीत करने के लिए एयरटेल को भुगतान करते हैं. अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग पैकेज के साथ आने वाला जियो भारत फीचर फोन एयरटेल व वोडाफोन आइडिया के 2जी ग्राहक बेस में बड़ी सेंध लगा सकता है.
![999 रुपये वाले Jiobharat फोन से 10 करोड़ ग्राहक जोड़ेगा जियो, Airtel-Vi की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/0dacd9e8-d2be-4881-9cf4-a089f1ad81b9/jiobharat4gphone.jpg)
एयरटेल को हो सकता है सबसे अधिक नुकसान
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते मोबाइल फोन को लेकर एक अन्य ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में माना कि जियो भारत मोबाइल से फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल खर्च (डिवाइस प्लस सेवा) पर 26% तक की बचत होने की संभावना है. जेफरीज के अनुसार 2जी फीचर फोन बाजार में एयरटेल सबसे बड़ा खिलाड़ी है. ऐसे में जियो भारत फीचर फोन का सबसे अधिक नुकसान एयरटेल झेलना पड़ सकता है. जेफरीज के मुताबिक, हम उम्मीद कर रहे हैं कि मार्च 2026 तक भारती को छोड़ने वाले 2जी ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा होगा. इस कारण वित्त वर्ष 2024 से 2026 के बीच भारती के लिए हमारे पूर्व अनुमान में 1-4% की कटौती होगी.
Also Read: Jio Bharat V2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4G फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का