नई दिल्ली : इतिहास में साल 2023 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) क्रांति के रूप में दर्ज किया जाएगा. पिछले कुछ महीनों में एआई टूल ने दुनिया भर में अपना दबदबा कायम कर लिया है और लाखों लोगों को कंटेंट बनाने में मदद कर रहा है. यह कंटेंट चाहे वह टेक्स्ट तौर पर हो, फोटो हो या फिर वीडियो ही क्यों न हो. कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि एआई ने दुनिया भर के क्रिएटिव लोगों की मदद कर रहा है. कार टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी हाल ही में, एआई की मदद से भारत के लोकप्रिय वाहनों की कुछ तस्वीरों को भी तैयार किया गया है. इन तस्वीरों में एआई टूल ने भारत की सड़कों के हिसाब से मारुति स्विफ्ट में जेट इंजन लगा दिया, तो महिंद्रा थार में टैंक. आइए, देखते हैं एआई टूल का कमाल…
![मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें Photo 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f7dc4ffa-39b2-4eba-999c-0bcde2d87698/Maruti_Swift.jpg)
कार टॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई टूल्स के माध्यम से भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट की तस्वीर तैयार की गई, तो एआई टूल से जेट इंजन वाली मारुति स्विफ्ट तैयार हो गई. दरअसल, एआई टूल को जेट इंजन वाली मारुति स्विफ्ट तैयार करने के लिए कहा गया था. एआई टूल वाली मारुति स्विफ्ट का इंजन इतना बड़ा है कि यह कार की छत और दरवाजे से बाहर आ गया. इसके अलावा, स्विफ्ट को कस्टम अलॉय व्हील और बॉडी किट जैसे आकर्षक बनाया गया है.
![मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें Photo 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b3d7e597-2cb2-4a3a-b8cd-0abdcb30f842/Superman_in_auto.jpg)
इतना ही नहीं, एआई टूल को दुनिया भर के पसंदीदा सुपरहीरो के डीसी कैरेक्टर की तस्वीर बनाने के लिए कहा गया. उससे यह कहा गया कि लोकप्रिय सुपरमैन जब भारत आएगा, तो क्या होगा? कल्पना की गई कि सुपरमैन जब भारत आएगा, तो वह किसी को बचा नहीं रहा होगा, बल्कि ऑटो रिक्शा में सवार होकर लोगों की मदद करेगा. ऐसे में एआई टूल ने अपनी तस्वीर में सुपरमैन को ऑटोरिक्शा में सवार कर दिया और उसे ठंड से बचते हुए दिखा दिया.
![मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें Photo 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/eac3fcc1-cc42-4b2c-a22b-cfe96d9aa3b3/Ambassodor.jpg)
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही, एआई टूल के सामने दो प्रसिद्ध चीजों को एक साथ पेश करने की कल्पना की गई. इसके लिए उसके सामने आगरा के ताजमहल को रखा गया और दूसरा हिंदुस्तान मोटर्स की सेडान कार एंबेसडर को रखा गया. इसका नतीजा यह निकला कि एआई टूल के माध्यम से एंबेसडर कार ताजमहल के ऊपर उड़ने लगी. ग्रे एंबेसेडर और रात के समय सड़क पर शानदार बादलों के साथ चमकते सफेद ताज महल के ऊपर उड़ रही है.
Also Read: बजाज एवेंजर और टीवीएस रोनिन की हवा निकालने आ रही Royal Enfield की नई बाइक, जानें इसकी खासियत![मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें Photo 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5ee1aa57-1a47-46ef-85d7-2c87671ccf4f/Mahindra_Thar.jpg)
भारत में इस समय महिंद्रा की ऑफरोडिंग एसयूवी थार काफी लोकप्रिय है. एआई टूल के सामने कल्पना की गई कि अगर थार महिंद्रा की ऑफ-रोडर है. अब, ऐसी कौन सी चीज है, जो कहीं भी और किसी भी इलाके में जा सकती है. एआई टूल ने सैन्य टैंक लगे महिंद्रा थार की एक तस्वीर पेश की, जो किसी भी परिस्थिति में कहीं भी जाने में सक्षम है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है गाड़ी