![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/83e7a62b-a36b-41e3-894e-f55b56ad8e30/n_line_1.jpg)
Hyundai Motors Price Hike: हुंडई ने सितम्बर के महीने में अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अब आपको अपनी पसंदीदा कार के लिए 3 हजार से लेकर 9 हजार रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ सकता है. अगर इस फेस्टिव सीजन अपने लिए Hyundai की कोई कार लेना चाहते हैं एक बार बढ़ी हुई कीमतों पर जरूर नजर डाल लें.
![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/3c395349-06f1-4b6f-ae4f-ee6c55338b93/i10_nios.jpg)
Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई की i10 ग्रैंड निओस एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. इस महीने कंपनी ने इस कार की कीमतों में कुल 6 हजार रुपये की बढ़त की है. बता दें यह बढ़ी हुई कीमतें केवल पेट्रोल वैरिएंट्स पर ही लागू होंगे. इस कार के लिए अब आपको 5,43,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.
![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8556f09f-bd49-44c2-aad8-6bf162d45560/n_line.jpg)
Hyundai i20: हुंडई ने अपनी i20 और i20 N Line की कीमत में 9 हजार रुपये की बढ़त की है. ये बढ़ी हुई कीमत दोनों ही मॉडल्स के सभी वैरिएंट्स पर लागू की गयी है. Hyundai i20 के बेस मॉडल की कीमत 7,07,000 रुपये है वहीं N Line मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 9,99,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.
![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c2432f04-3692-43d7-81d9-dbc1eaf163bc/venue_2022.jpg)
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है. कंपनी ने इस कार की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई कीमतें केवल डीजल वेरिएंट पर ही लागू होंगे. बता दें अगर आप Hyundai Venue लेना चाहते हैं तो इसके डीजल वेरिएंट के बेस मॉडल के लिए आपको 9,99,900 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.
![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/3beac4de-80f9-405f-a954-ef277daec562/hyundai_creta_rear.jpg)
Hyundai Creta: हुंडई की यह SUV भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इस कार के कीमतों में 6 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें डीजल वैरिएंट्स पर ही लागू होंगे. अब आपको Creta के बेस मॉडल के लिए 3 हजार रुपये और टॉप मॉडल के लिए 6 हजार रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. इस कार के डीजल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 10,94,200 रुपये रखी गयी है.
![Hyundai ने फेस्टिव सीजन से पहले बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत, जानें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4c602f3a-f663-4614-b115-6434a45dd6ea/hyundai_verna.jpg)
Hyundai Verna: हुंडई वेरना एक सेडान सेगमेंट की कार है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 3 हजार रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत में 8 हजार रुपये की बढ़त की गयी है. इस कार के पेट्रोल बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 9,43,600 रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11,08,200 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.