21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:04 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

EVs और ICE गाड़ियों के मुकाबले कहीं अधिक इको-फ्रेंडली हैं Hybrid कारें? IIT कानुपर के छात्रों ने किया खुलासा

Advertisement

आईआईटी कानपुर के छात्रों के अध्ययन से यह पता भी चलता है कि बाजार में बेचे जाने वाले वाहन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल नहीं हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि आईसीई और हाइब्रिड वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव अधिक डाल सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hybrid Vehicles Sustainable : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेट्रोल-डीजल अथवा आईसीई (इंटरनल कम्ब्यूशन इंजन) वाली कारों से कहीं अधिक बेहतर इलेक्ट्रिक कारों को माना जा रहा है. खासकर, महानगरों में इलेक्ट्रिक कारों को अधिक पसंद किया जा रहा है. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (पीएलआई) स्कीम चला रही है. ऐसे में, आईआईटी कानुपर के छात्रों ने अपने शोध में पाया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों और आईसीई कारों से कहीं अधिक टिकाऊ हाइब्रिड कारें होती हैं. इस शोध अध्ययन में कहा गया है कि हाइब्रिड कारें ईवी और आईसीई कारों से बेहतर हो सकती हैं.

- Advertisement -

पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन

आईआईटी कानपुर के छात्रों के अध्ययन से यह पता भी चलता है कि बाजार में बेचे जाने वाले वाहन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल नहीं हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि आईसीई और हाइब्रिड वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव अधिक डाल सकते हैं. शोध करने वाले छात्रों की टीम ने आईसीई, हाइब्रिउ और इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल समेत कई स्तरों पर रिसर्च किया और फिर इसके बाद इसका खुलासा किया.

बिजली बनाने के लिए भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन

छात्रों के अध्ययन में यह संकेत भी दिया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, उपयोग और स्क्रैपिंग से हाइब्रिड और आईसीई वाहनों के मुकाबले 10 से 15 फीसदी से अधिक ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन हो सकता है. अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि तथाकथित पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन बिजली से चार्ज होने वाली बैटरियों पर निर्भर हैं और भारत में करीब 75 फीसदी तक बिजली का उत्पादन कोयला से चलने वाले संयंत्रों के द्वारा किया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयले से बड़े पैमाने पर अबाध तरीके से बिजली का उत्पादन होने की वजह से वायुमंडल में बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन होगा.

Also Read: Zoomcar किराए पर लेकर सेल्फ ड्राइव करके फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं New Year, जानें कितना आएगा खर्च

बैटरियों के ठीक से निपटान नहीं से खतरा

इसके अलावा, अध्ययन में यह भी कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में लिथियम का इस्तेमाल किया जाता है. आम तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को पर्यावरण के अनुकूल माना जा रहा है, लेकिन इसकी बैटरियों का सही तरीके से निपटान नहीं किया गया, तो पर्यावरण के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं. इसके अलावा, इन्हें गलत तरीके से संभाला गया, तो आज के इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के लिए समस्या बन सकते हैं.

Also Read: Army के जवान भी सस्ते में खरीद सकेंगे मारुति की मोस्ट पॉपुलर ये कार, CSD में इस पर नहीं लगती GST

ग्रीन हाउस गैस कम उत्सर्जित करते हैं हाइब्रिड वाहन

अध्ययन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल, हाइब्रिड वाहन सबसे कम मात्रा में ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करते हैं. हालांकि, इन वाहनों को आधिकारिक तौर पर न तो प्रोत्साहित किया जा रहा है और न ही इस पर किसी प्रकार की रियायतें ही दी जा रही हैं. इसलिए ऐसे वाहन आम आदमी के बजट से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइब्रिड कारें पारंपरिक आईसीई कारों के मुकाबले अधिक महंगी हैं. इसलिए कई लोग अब भी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों को ही खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.

Also Read: उत्तरकाशी के टनल से श्रमिकों को निकालने में जुटे हैं ‘दक्ष’ बंधु, रातदिन कर रहे काम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें