13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:00 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

होंडा ने सिटी एलिगेंट और अमेज के एलीट एडिशन भारत में किया लॉन्च, ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ के तहत स्पेशल ऑफर

Advertisement

वी ट्रिम पर आधारित होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन एक एलईडी स्ट्रिप, फ्रंट फेंडर गार्निशिंग और एक 'एलिगेंट एडिशन' बैज वाले ट्रंक स्पॉइलर जैसे एनहांसमेंट के साथ एक यूनिक विजुअल अपील प्रदान करता है. यह कार आकर्षक स्टेप लाइटिंग से भी लैस है, जो इसके समग्र आकर्षण को बढ़ाती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : जापान की कार बनाने वाली कंपनी होंडा की भारतीय अनुषंगी होंडा कार इंडिया ने बाजार में फेस्टिव सीजन के मद्देनजर दो कारों को लॉन्च किया है. ऑटोमेकर ने नई होंडा सिटी को एलिगेंट एडिशन और नई होंडा अमेज को एलीट एडिशन के नाम से पेश किया है. ये दोनों कारें सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. ये कारें मैनुअल ट्रांसमिशन और कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन में आएंगी. नई होंडा सिटी और होंडा अमेज वी ग्रेड और वीएक्स ग्रेड पर आधारित होंगी. फेस्टिव एडिशन वाली दोनों नई कारें कई कलर्स में और एनहैंस प्रीमियम पैकेज के उपलब्ध होगी.

- Advertisement -

द ग्रेट होंडा फेस्ट ऑफर

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा कार इंडिया ने अपने ग्राहकों कों ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ के तहत होंडा सिटी (सेडान) और अमेज के वेरिएंट्स पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर भी देने का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहक 31 अक्टूबर, 2023 तक देश के सभी होंडा शोरुम से कंपनी की कार खरीदते समय तमाम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट का डिजाइन

वी ट्रिम पर आधारित होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन एक एलईडी स्ट्रिप, फ्रंट फेंडर गार्निशिंग और एक ‘एलिगेंट एडिशन’ बैज वाले ट्रंक स्पॉइलर जैसे एनहांसमेंट के साथ एक यूनिक विजुअल अपील प्रदान करता है. यह कार आकर्षक स्टेप लाइटिंग से भी लैस है, जो इसके समग्र आकर्षण को बढ़ाती है. केबिन के अंदर होंडा ने एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए एक वायरलेस फोन चार्जर, स्पेशल सीट कवर और एक लेगरूम लैंप पेश किया है, जो इसे नियमित सिटी मॉडल से अलग बनाता है.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट का इंजन

होंडा सिटी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 119 बीएचपी का पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें छह-स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट को जोड़ा गया है.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट के फीचर्स

अब अगर हम इन दोनों कारों के फीचर्स की बात करें, तो होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन एलईडी लाइट्स और ट्रंक स्पॉइलर, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट फेंडर गार्निश और फुटवेल लैंप जैसे फीचर्स से लैस है. वहीं, होंडा अमेज एलीट एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट फेंडर गार्निश, ओआरवीएम पर एंटी-फॉग लेयर और टायर इनफ्लेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट के कलर्स

ये दोनों स्पेशल एडिशन सेडान सिटी और अमेज़ के स्टैंडर्ड एडिशंस के लिए पेश किए गए सभी कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ग्राहक अपनी पसंदीदा शेड चुन सकते हैं. होंडा ने इन फेस्टिव एडिशंस को अपने देशभर के डीलरशिप नेटवर्क के अलावा अपने ऑनलाइन बिक्री मंच ‘होंडा फ्रॉम होम’ के माध्यम से सुलभ बनाया है. हालांकि, कॉस्मेटिक अपडेट और एक्स्ट्रा फीचर्स इन स्पेशल एडिशंस को आकर्षक बनाती हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि सिटी और अमेज के कोर मैकेनिकल कम्पोनेंट अपरिवर्तित रहते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहक उसी विश्वसनीय और कुशल प्रदर्शन का आनंद ले सकें, जिसके लिए ये मॉडल जाने जाते हैं.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट की कीमतें

दिल्ली में होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन की कीमत 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह कार दो गियरबॉक्स ऑप्शन में आ रही है. मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प की कीमत 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और सीवीटी विकल्प की कीमत 13.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, होंडा अमेज एलीट एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.04 लाख रुपये और इसका सीवीटी वेरिएंट को 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.

होंडा सिटी एलिगेंट और अमेज एलीट का मुकाबला

होंडा सिटी और अमेज के फेस्टिव एडिशन में इंजन स्पेसिफिकेशन, पावर, टार्क स्डैंडर्ड एडिशन के समान मिलते हैं. एलिगेंट एडिशन वाली सिटी और अमेज एलीट एडिशन भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज जैसी मिड साइज, कॉम्पैक्ट सेडान को कड़ी टक्कर देगी.

ऑफर के बारे में क्या कहती है कंपनी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के डायरेक्टर युईची मुराता ने कहा कि फेस्टिव सीजन में हमने सिटी और अमे के स्पेशल एडिशन्स को पेश किया है, जिसमें कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही, हम अपने ग्राहकों को सिटी कर अमेज पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रहे हैं.

Also Read: Honda City Hatchback : सेडान के बाद अब हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने आयी होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा सिटी एलिगेंट लेटेस्ट अपडेट

  • प्राइस: नई दिल्ली में होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन सीवीटी की प्राइस 13.82 लाख रुपये है.

  • सीवीटी इंजन और ट्रांसमिशन: इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1498 सीसी इंजन दिया गया है. यह 1498 सीसी इंजन 119.35 बीएचपी पर 6600 आरपीएम की पावर और 145 एनएम पर 4300 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

  • माइलेज: यह 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

  • कलर्स: इस वेरिएंट में कई कलर कलर का ऑप्शन दिया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें