नई दिल्ली : भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को अपनी नई लॉन्च की गई फ्लैगशिप प्रीमियम मोटरसाइकिल करिज्मा एक्सएमआर के लिए 13,688 बुकिंग मिली है. कंपनी ने पहले ही डीलरशिप पर बाइक भेजना शुरू कर दिया है और फेस्टिव सीजन के बीच ग्राहक डिलीवरी इस महीने शुरू करने वाली है. मोटरसाइकिल को 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कीमत को संशोधित कर 1,79,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कर दिया गया है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करिज्मा एक्सएमआर की बुकिंग 29 अगस्त 2023 को शुरू की गई थी और बुकिंग विंडो 30 सितंबर की आधी रात को बंद कर दी गई थी. नई बुकिंग विंडो की घोषणा जल्द ही की जाएगी और इसमें संशोधित कीमत शामिल होगी.
![Photo : हीरो करिज्मा Xmr की बुकिंग 13 हजार के पार, कीमत मात्र 1 लाख 80 हजार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2b954fb5-8a2c-42d9-a1bd-1128f074dd44/Hero_Karizma_XMR_5.jpg)
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त के आखिर में प्रीमियम मोटरबाइक करिज्मा एक्सएमआर को बाजार में लॉन्च किया था. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी करीब चार साल बाद उत्पाद लाइनअप में सफल ‘करिज्मा’ नामकरण वापस ला दिया. आधुनिक पुनरावृत्ति मूल मॉडल से कुछ सिग्नेचर स्टाइलिंग एलाइनमेंट को बरकरार रखती है, जिसे 2003 में वापस पेश किया गया था. यह उस पुरानी यादों को बरकरार रखने में मदद करता है, जो नाम अपने साथ लाता है.
![Photo : हीरो करिज्मा Xmr की बुकिंग 13 हजार के पार, कीमत मात्र 1 लाख 80 हजार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7c943820-0154-49e3-b216-a4a86be8c8e0/Hero_Karizma_XMR_3.jpg)
करिज्मा एक्सएमआर 210सीसी लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन, छह-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा पावर्ड है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ-साथ डुअल चैनल एमबीएस के साथ आता है. इंजन 25.15 बीएचपी की अधिकतम पावर और 20.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है, जो सबसे ज्यादा टॉर्क जेनरेट करती है.
![Photo : हीरो करिज्मा Xmr की बुकिंग 13 हजार के पार, कीमत मात्र 1 लाख 80 हजार 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/564f0592-67cb-4589-a2ae-b657d673c216/Hero_Karizma_XMR_2.png)
लुक के मामले में बाइक में अग्रेसिव स्टाइल, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प और स्लीक दिखने वाले एलईडी हेडलैंप हैं. टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप भी एलईडी टच के साथ आते हैं. बाइक में स्प्लिट सीट लेआउट दिया गया है, जिसमें पीछे की सीट ऊपर की ओर है और नैरा स्लीक टेल सेक्शन बाइक में और अधिक स्टाइल जोड़ता है.
![Photo : हीरो करिज्मा Xmr की बुकिंग 13 हजार के पार, कीमत मात्र 1 लाख 80 हजार 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d80c5ca4-07bb-46d1-8e69-676d84fdd8a5/Hero_Karizma_XMR_6.png)
यह सेगमेंट-फर्स्ट एडजस्टेबल विंडशील्ड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल कलर एलसीडी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फर्स्ट-इन-सेगमेंट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तकनीक के साथ आता है. यह तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें आइकॉनिक येलो, मैट रेड और फैंटम ब्लैक शामिल हैं.