![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/2f6ac367-f914-4e82-a424-58c28c6a24cc/google_play_store_apps.jpg)
Google Play Store Banned Apps : गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 43 ऐप्स को बैन कर दिया है. ऐसे में अगर आप ने इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके रखा है, तो हम आपसे तुरंत इन्हें डिलीट करने की सलाह देंगे.
![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/36d6bd25-29f4-4bb1-8d54-92e3e437343a/Chinese_App_Ban__1_.jpg)
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुल 43 ऐप्स को डिलीट कर दिया है. इन ऐप्स को बैन कर दिये जाने के बाद अब गूगल इन सभी को मॉनीटर नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.
![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/7320939b-8b7f-4426-90d6-2996a7f09534/smartphone_users_India.jpg)
अपने स्मार्टफोन से अगर आप समय रहते इन ऐप्स को डिलीट नहीं करते हैं तो आने वाले समय में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मामले में गूगल ने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है.
![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4b888118-8692-4bf1-b627-5a59c0fd44a7/google_search_1__1_.jpg)
गूगल के प्लैटफॉर्म से हटाये जाने से पहले इन ऐप्स को 25 लाख बार डाउनलोड किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल ने इन सभी ऐप्स को प्लैटफॉर्म से हटाये जाने के पीछे कंपनी की पॉलिसी के उल्लंघन को वजह बताया है.
![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6cc3d3c2-f913-4c46-a0da-4104ea7a8237/Data_Leak.jpg)
रिपोर्ट्स की मानें, तो कई ऐसे ऐप्स की पहचान की गई, जो डिवाइस की स्क्रीन बंद होने के बाद विज्ञापन लोड करते थे. इससे स्मार्टफोन की बैटरी काफी जल्द समाप्त हो जाती थी और इसे लेकर कई यूजर्स ने शिकायत भी दर्ज की थी. ये ऐप्स डेटा खपत भी बढ़ा देते थे.
![Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3a38b505-d21c-44ca-9cb5-8e208f054c80/data_leak_apps.jpg)
गूगल ने प्ले स्टोर से जिन ऐप्स को रिमूव किया है, उनमें टीवी/डीएमबी प्लेयर, म्यूजिक डाउनलोडर, न्यूज और कैलेंडर जैसे कई ऐप्स शामिल हैं. ये सभी मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स हैं जो यूजर्स को टारगेटेड ऐड दिखाते हैं. इनमें कई ऐप्स को यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक करने का भी जिम्मेदार पाया गया था.