16.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 11:22 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Volvo XC 40 Recharge से लेकर Nexon EV Max तक, ये हैं 400 किमी से ज्यादा की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार्स

Advertisement

भारत में इलेक्ट्रिक कार्स का मार्केट काफी बड़ा हो गया है. लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी के पास कम से कम एक इलेक्ट्रिक कार जरूर मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आज हम आपको बेस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में बताने वाले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

EVs in India with Over 400 km Claimed Range: देश में इलेक्ट्रिक कार्स का मार्केट काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. कस्टमर्स अब फ्यूल पर चलने वाली गाडियों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार्स की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार्स के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनी इसमें निवेश करना चाहती है और ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑप्शन भी पेश कर रही है. फ्यूल से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार्स की तुलना में इलेक्ट्रिक कार्स के कई फायदे हैं. पर्यावरण के लिहाज से अगर देखा जाये तो भी इलेक्ट्रिक कार्स को बेहतर माना जाता हैं. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको सिंगल चार्ज में 400 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज मिल जाती है.

- Advertisement -

Volvo XC40 Recharge EV

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Volvo की XC 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार है. यह देश की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ही जिसे जिसे पूरी तरह से यहीं असेम्ब्ल किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 78 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और कंपनी की माने तो सिंगल चार्ज में इसे 418 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स को इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 408bhp की पावर और 660nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 57 लाख रुपये रखी है.

Also Read: WATCH: 90 डिग्री घूम जाते हैं इलेक्ट्रिक कार के चारों पहिये, Hyundai लायी गजब की तकनीक
Volvo C40 Recharge

कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय में भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानेें तो यह XC 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की ही कूपे वर्जन है. Volvo की तरफ से यह भारत में लॉन्च की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और रेंज से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इस कार को एक बार चार्ज कर आप 400 से ज्यादा किलोमीटर तक चला सकेंगे.

Kia EV6

किआ की तरफ से पेश की जाने वाली यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त है क्योंकि, कंपनी ने इसमें एक बड़े 77.4 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और यह कार सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती कीमत 60 लाख रुपये रखी है. बता दें इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव मोटर और ऑल व्हील ड्राइव मोटर का ऑप्शन मिल जाता है. इसके रियर व्हील ड्राइव मोटर 229hp की पावर और 350nm की टॉर्क जबकि, इसका ऑल व्हील ड्राइव मोटर 325hp की पावर और 625nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Hyundai Ioniq 5

हमारी सी लिस्ट में हुंडई की Ioniq 5 EV भी मौजूद है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 485 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. Hyundai ने इस कार की शुरूआती कीमत 45 लाख रुपये रखी है. जानकारी एक लिए बता दें इस कार में 800V फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसे महज 18 मिनट में 0 से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Hyundai Kona EV

Hyundai Kona EV की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 39.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. वहीं, कंपनी की अगर माने तो सिंगल चार्ज में इसे 452 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 136Ps की पावर और 395nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Also Read: OLA Electric अपने कस्टमर्स को देगी 19 हजार रुपये, जानें पूरा मामला
Tata Nexon EV Max

हमारी इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर Tata की Nexon EV Max है. कंपनी ने इसमें 40.5 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. वहीं, बात करें रेंज की तो आप इसे सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चला सकेंगे। Nexon EV Max के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143 Ps की पावर और 250nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये रखी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें