15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:36 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भारत में एंट्री मारने के लिए Tesla ने बनाया बड़ा प्लान, गरीबों के लिए बनाएगी सस्ती ईवी कार

Advertisement

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भारत के उत्पादन प्लांट में दुनिया के विकाशील देशों के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी. यहां पर कारों का उत्पादन करने के बाद उसे दुनिया के विकाशील देशों में निर्यात करेगी. इसके लिए टेस्ला करीब 3 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Tesla EV cars plant Plan For India: दुनिया के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क के मालिकाना हक वाली वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में ईलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन प्लांट लगाने के लिए खातिर जोर-आजमाइश कर रही है. खबर है कि टेस्ला ने भारत में खुद का प्लांट स्थापित करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके लिए वह केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से सीधी बात कर रही है और सरकार भी टेस्ला को भारत में एंट्री कराने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर वाहन नीति में बदलाव करने के साथ ही उसे आयात शुल्क और टैक्स में छूट देने के लिए तैयार है. सरकार के इस कदम के बाद टेस्ला भारत में अगले पांच साल के दौरान करीब 30 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करने के लिए राजी हो गई है.

- Advertisement -

विकासशील देशों के लिए सस्ती कार भारत में बनाएगी टेस्ला

टेस्ला के ईवी कार उत्पादन प्लांट, बैटरी उत्पादन और उससे जुड़े उद्योग से जुड़े सूत्रों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी भारत के उत्पादन प्लांट में दुनिया के विकाशील देशों के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी. यहां पर कारों का उत्पादन करने के बाद उसे दुनिया के विकाशील देशों में निर्यात करेगी. इसके लिए टेस्ला करीब 3 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करेगी.

ईवी कारों की बैटरी और कलपुर्जों का भी होगा निर्माण

इतना ही नहीं, भारत में इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल किए जाने वाली बैटरी और अन्य कलपुर्जों का भी निर्माण करेगी और उसका घरेलू बाजार में बिक्री के साथ ही निर्यात भी करेगी. इसके लिए वह करीब 15 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष निवेश करेगी. इसके अलावा, भारत में अपने सहयोग के लिए साझेदार कंपनियों के लिए वह करीब 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी.

Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!

इलेक्ट्रिक मोटर वाहन नीति में होगा बदलाव

सबसे अहम यह है कि इतना कुछ करने के बाद भी अगर केंद्र की मोदी सरकार भारत में वर्तमान इलेक्ट्रिक मोटर वाहन नीति में बदलाव नहीं करती है, तो टेस्ला के लिए कोई मायने नहीं रखता. वह इलेक्ट्रिक मोटर वाहन नीति में बदलाव की शर्त पर ही भारत में 30 बिलियन डॉलर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करने के लिए तैयार हुई है. इसका सीधा सा अर्थ यह है कि टेस्ला भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार और उससे जुड़े उद्योग-धंधों पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.

Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में

मारुति सुजुकी से सीधी होगी टक्कर

दूसरी सबसे अहम बात यह है कि अगर खुदा-न-ख्वास्ता टेस्ला की भारत में एंट्री हो जाती है, तो उसका सीधा मुकाबला दिग्गज घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से होगी. 1980 के दशक में मारुति का भारत में कार क्रांति लाने में अहम भूमिका है. 16 दिसंबर 1983 को मारुति ने सबसे सस्ती कार मारुति 800 को बाजार में लॉन्च किया था. उसके बाद से भारत में देसी सस्ती कारों की बाढ़ आ गई.

Also Read: रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर रांची से पहुंचें राम मंदिर अयोध्या, ट्रेन से भी सस्ती होगी सवारी

देसी कंपनियों को कड़ी चुनौती

आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि भारत में टेस्ला के आने के बाद कई घरेलू कंपनियों के कारोबार पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग से जुड़े कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इस अमेरिकी कंपनी के भारत आने के बाद ईवी वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी की कमी दूर होने के साथ ही इनके कलपुर्जों की उपलब्धता आसान हो जाएगी. इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन लागत और बिक्री की कीमत में कमी आएगी.

Also Read: भगवान राम की सेवा में तैनात है TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, कर रही सिट्रोएन सी 3 के दांत खट्टे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें