18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 06:26 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

DelEVery ने लॉन्च किया XL 200 ई-मोपेड, ओकिनावा डुअल 100, टीवीएस और से होगा मुकाबला

Advertisement

XL 200 में 3-4 घंटे के चार्जिंग समय के साथ डिटैचेबल 1.92kWh और 2.7kWh क्षमता वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. मोटर 45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 120 किमी की अनुमानित सीमा के साथ 2.2 किलोवाट की अधिकतम पावर और 49 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित फ्यूचर मोटर्स कॉर्पोरेशन के ब्रांड DelEVery ने भारत में XL 200 ई-मोपेड को लॉन्च किया है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोपेड है. हालांकि, इस कंपनी की ओर से इससे पहले पेश किए गए मोपेड ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के डिलीवरीमैन के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई. कंपनी ने XL 200 ई-मोपेड को 1,14,900 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ई-मोपेड के लिए प्री-बुकिंग उपलब्ध है और पहली 100 बुकिंग पर 5,000 रुपये की छूट उपलब्ध है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ई-मोपेड का लक्ष्य देश में डिलीवरी क्षेत्र है.

लिथियम आयन बैटरी पैक का विकल्प

XL 200 में 3-4 घंटे के चार्जिंग समय के साथ डिटैचेबल 1.92kWh और 2.7kWh क्षमता वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. मोटर 45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 120 किमी की अनुमानित सीमा के साथ 2.2 किलोवाट की अधिकतम पावर और 49 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. XL 200 में दो राइडिंग मोड इको और पावर मिलते हैं. इसमें 1210 मिमी का व्हीलबेस, 750 मिमी की सुलभ सीट ऊंचाई, 205 मिमी की स्वस्थ ग्राउंड क्लीयरेंस और 250 किलोग्राम तक भार उठाने की क्षमता है. फीचर्स के लिहाज से XL 200 में साइड-स्टैंड सेंसर, USB चार्जिंग, कीलेस ऑपरेशन और यहां तक ​​कि टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है.

ओकिनावा डुअल 100, टीवीएस और से होगा मुकाबला

कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बैटरी पर 3 साल की वारंटी है और मोटर पर 2 साल की वारंटी है. कंट्रोलर, कनवर्टर और चार्जर 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं और टायर 3 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं. इसका सीधा मुकाबला ओकिनावा डुअल 100 से होगा. इसके साथ ही यह पेट्रोल से चलने वाली प्रतिद्वंद्वी TVS XL100 को टक्कर देगी. इसके अलावा यह Boom Motors के कॉर्बेट-मोपेड को भी टक्कर देगी.

2021 में Boom Motors ने लॉन्च किया था कॉर्बेट-मोपेड

Boom Motors ने नवंबर 2021 में भारत के बाजारों में अपनी कॉर्बेट (Corbett Moped) लॉन्च किया था. इसके दो वेरियंट्स हैं और इन्हें 14 और 14EX नाम दिया गया है. इस मोपेड की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये है. इस मोपेड की रेंज भी जबरदस्त है. यह एक इलेक्ट्रिक मोपेड है, जो सिंगल चार्ज में 200 किमी तक दूरी तय कर सकती है. इस टू वीलर में शानदार आई कैंचिंग लुक दिया गया है. मोपेड में फुल LED सेटअप के साथ 14 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं.

चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है कॉर्बेट मोपेड

बूम कॉर्बेट मोटर को आप 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसे आप Panther Black, Whale Blue, Mantis Green और Beetle Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. मोपेड में स्टोरेज के लिए 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप सामान रखकर हैसल फ्री ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं.

कितनी है कीमत ?

इस मोपेड के बेसिक मॉडल यानी Boom Corbett 14 की कीमत 86,999 रुपये है. वहीं 14EX वेरियंट की कीमत 1,19,999 रुपये है. दोनों वेरियंट्स की यह कीमत एक्स-शोरूम है। यह कीमत टेंपररी है और कुछ वक्त बाद कंपनी इन दोनों वेरियंट्स की कीमत में इजाफा करेगी.

अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई है ओकिनावा डुअल 100

ओकिनावा प्राइवेट इंटरनेशनल कंपनी ने इस साल के अप्रैल में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Dual 100 को लॉन्च किया है. Okinawa Dual 100 नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. ओकिनावा भारतीय कंपनी हैं, जो हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के बाद ओकीनावा दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी है. ओकिनावा ने इससे पहले भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं. इनमें Okinawa PraisePro, Okinawa Lite, Okinawa Ridge, Okinawa R30, शामिल हैं, जो मार्केट में अपने रेंज और दामों के कारण सफल रहीं है.

ओकिनावा में लिथियम आयन बैटरी

ओकिनावा में आपको 44V और 55Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है. इसमें 250w की मोटर का इस्तेमाल किया गए है. कंपनी की ओर से बैटरी और मोटर दोनों की वारंटी 3 साल की दी जाती हैं. इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है, जिसे आप बहुत आसानी से निकाल भी सकते हैं.

Also Read: Prayagraj Kumbh: बाइक-मोपेड के नाम पर ट्रैक्टरों का पंजीकरण, CAG रिपोर्ट में करोड़ों की फिजूलखर्ची का खुलासा

Okinawa Dual 100 कीमत और बुकिंग

ओकिनावा डुअल 100 की कीमत की बात करें, तो इसकी एक्स शो रूम प्राइस 79, 813 रूपये हैं. वहीं, अगर इसकी ऑन रोड प्राइस पर ध्यान दें, तो ये आपको 90.000 रुपये से लेकर 95.000 रुपये तक ऑन प्राइस में मिल जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 2,000 हजार रुपये में कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें